राजा भैया का पारिवारिक विवाद बढ़ा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Raghuraj Pratap Singh Controversy: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और कुंडा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में उनके बच्चे भी शामिल हो गए हैं। दोनों के बच्चे सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। राजा भैया के बेटे बृजपाल प्रताप सिंह ने बहन राघवी द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है।
राजा भैया बड़ी बेटी राघवी सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे और दावा किया था कि कुछ लोग हमारा पीछा कर रहे हैं। राघवी ने कहा कि मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों का सामना कर रही है। बहन के इन आरोपों पर राजा भैया के बेटे बृजराज ने जवाब दिया है।
बृजराज प्रताप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर बहन पर निशाना साधा और उसके आरोपों को गलत बताया। बृजराज ने राजा भैया के साथ राघवी कुमारी की तस्वीरें शेयर कर लिखा, ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) राघवी। इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना!
ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri
इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना! सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं।… pic.twitter.com/ro7zlpqBxF — Brijraj Pratap Singh (@brijraj_bhadri) September 29, 2025
बृजराज ने आगे लिखा, सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं। बचपन में खेल-खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाईयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें। विडंबना देखिये कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: Bareilly Violence: बड़ी साजिश के फिराक में थे मौलाना तौकीर रजा…FIR में आतंकी प्लान का खुलासा!
राघवी और उनके पिता राजा भैया के पारिवारिक विवाद में तल्खी बढ़ती जा रही है। बेटी राघवी लगातार अपनी माँ के पक्ष में बोल रही हैं, जबकि बेटा पिता के साथ खड़ा दिखाई दे रहा है। शनिवार को राघवी ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि बाहुबल और पैसों के सहारे उन्हें सालों से सताया जा रहा है। राघवी सिंह ने यूपी पुलिस के गनर पर धमकाने और डराने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि ये सब राजनीति के प्रभाव में हो रहा है।