YouTube Premium Lite में क्या कुछ है खास। (सौ. Freepik)
YouTube Premium Lite Lauch in India: भारत में तेजी से बढ़ते डिजिटल दर्शकों को ध्यान में रखते हुए YouTube ने 29 सितंबर को घोषणा की कि वह अपना लो-कॉस्ट सब्सक्रिप्शन टियर “Premium Lite” भारतीय यूज़र्स के लिए पेश कर रहा है। Google के स्वामित्व वाला यह वीडियो प्लेटफॉर्म देश में अपनी सब्सक्राइबर बेस को और मजबूत बनाने की कोशिश कर रहा है।
इस नए प्लान की कीमत ₹89 प्रति माह रखी गई है। इसके जरिए दर्शक गेमिंग, कॉमेडी, कुकिंग और लर्निंग जैसी कैटेगरीज में बिना विज्ञापन वीडियो देख सकेंगे। हालांकि, इसमें कुछ सीमाएं भी हैं। सब्सक्राइबर्स को म्यूजिक कंटेंट, म्यूजिक वीडियो और Shorts पर विज्ञापन दिखाई देंगे। साथ ही यूज़र्स न तो वीडियो बैकग्राउंड में चला सकेंगे और न ही उन्हें ऑफलाइन डाउनलोड कर पाएंगे। यह सब्सक्रिप्शन टियर आने वाले कुछ हफ्तों में देशभर में उपलब्ध होगा।
मार्च 2024 में YouTube ने Premium Lite को पहली बार पेश किया था और इसे अमेरिका समेत कई बाजारों में टेस्ट किया गया। यह कदम YouTube की विविध ऑफर्स लाने की रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि अब प्लेटफॉर्म के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल तेजी से एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बनता जा रहा है।
इसके अलावा, मई 2024 में यह भी सामने आया था कि YouTube भारत, फ्रांस, ताइवान और हांगकांग में एक और नया सब्सक्रिप्शन टियर टेस्ट कर रहा है। इस प्लान में यूज़र्स अपने Premium या Music Premium मेंबरशिप को एक और परिवारिक सदस्य के साथ शेयर कर सकते हैं।
भारत में स्टैंडर्ड YouTube Premium प्लान की कीमतें इस प्रकार हैं:
वहीं, Music Premium के लिए:
कंपनी ने अगस्त 2024 में अपने सभी प्लान्स की कीमतों में 12% से 58% तक की बढ़ोतरी भी की थी।
मार्च 2024 तक YouTube ने बताया कि उसने 125 मिलियन से ज्यादा ग्लोबल सब्सक्राइबर्स (Music और Premium मिलाकर) का आंकड़ा पार कर लिया है। कुल मिलाकर Alphabet के पास 270 मिलियन पेड सब्सक्रिप्शंस हैं, जिसमें YouTube और Google One प्रमुख योगदानकर्ता हैं। अप्रैल 2024 की अर्निंग्स कॉल में Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने यह भी बताया कि पिछले चार क्वार्टर्स में YouTube की रेवेन्यू $50 बिलियन के पार पहुंच गई है।
ये भी पढ़े: Google Gemini AI से बनाएं अपना Men’s Fashion Look और Photos को करें Viral, ये Prompt करेंगे मदद
YouTube का Premium Lite सब्सक्रिप्शन भारत में उन दर्शकों के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो सिर्फ विज्ञापन-रहित वीडियो देखना चाहते हैं लेकिन ज्यादा फीचर्स की ज़रूरत नहीं है। आने वाले समय में यह प्लान भारत में YouTube के सब्सक्रिप्शन बेस को और बढ़ावा दे सकता है।