
Nagpur murder case (सोर्सः सोशल मीडिया)
Ramjhula Bridge Murder: तहसील थाना क्षेत्र अंतर्गत रामझूला पुल के नीचे एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने की दूसरी वारदात सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने युवक के सिर और चेहरे पर पत्थरों से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। एक के बाद एक शहर में दो हत्याओं की घटनाओं से पुलिस विभाग भी सकते में आ गया है। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। हुलिये और कपड़ों के आधार पर मृतक के मजदूर होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक एम्बुलेंस चालक पुल के नीचे से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर खून से लथपथ पड़े युवक पर पड़ी। चालक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही तहसील थाने के थानेदार संजय मेंढे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को मृतक के पास से ऐसा कोई दस्तावेज या वस्तु नहीं मिली, जिससे उसकी पहचान हो सके। आसपास फल और चाय के ठेले लगाने वालों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई भी मृतक को पहचान नहीं सका। पुलिस के अनुसार मृतक के दाएं हाथ पर अंग्रेजी में “RS” और कान के पीछे “रमेश” गुदा हुआ है। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेयो अस्पताल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़े: बड़ी खब़र: भाजपा नेता नवनीत राणा को दोबारा मिली जान से मारने की धमकी, अमरावती पुलिस अलर्ट
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि रात करीब 9.30 बजे के दौरान घटनास्थल के आसपास 3 से 4 युवक दिखाई दिए थे। पुलिस को आशंका है कि आपसी रंजिश या शराब के विवाद के चलते यह हत्या की गई हो सकती है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतक की शिनाख्त कराने के प्रयास जारी हैं।






