
महावितरण टीम (सौजन्य-नवभारत)
Nagpur news: बकाया बिजली बिल वसूली करने गई महावितरण की टीम के साथ एक ग्राहक द्वारा गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार को दोपहर 1 बजे के करीब दयानंद पार्क परिसर स्थित ‘टी लवर शॉप’ के सामने हुई। महावितरण ने जरीपटका पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
महावितरण से मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस उपविभाग के सहायक अभियंता विनय गोंधुले अपनी टीम में शामिल रूपक उपथडे, मोरेश्वर पटले, सोनाली वाघमारे, अजय कनोजिया, पंकज वरकडे, अजय मौर्य, रोशन रणदिवे, प्रवीण नितनवरे, राजकुमारी मरसकुले, दर्शना गुरुमुले, अपेक्षा बहादुरे, ताराचंद दुबे के साथ जरीपटका परिसर में बिजली बिल बकायादारों से वसूली की कार्रवाई कर रहे थे।
दयानंद पार्क गार्डन के पास स्थित ‘टी लवर शॉप’ के मालिक रणबीर सिंह इकबाल सिंह पर बीते 5 महीनों का 22,600 रुपये का बकाया था। टीम की महिला कर्मचारी ने दुकान में उपस्थित महिला को बिल भरने की विनती की लेकिन काफी देर तक प्रतिसाद नहीं मिला तो बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।
दुकान की बिजली काटने की कार्रवाई होते हुए आरोपी रणबीर सिंह पहुंचा और महावितरण के अधिकारी व कर्मचारियों से विवाद करने लगा। गालीगलौज कर किसी को 10 लाख रुपये की सुपारी देकर मर्डर करने व हाथ-पैर तोड़ने की धमकी उसने टेक्निशियन रूपक उपथडे को दी।
यह भी पढ़ें – मुंबई में आबादी वाले इलाके में घुसा तेंदुआ, एक छत से दूसरी छत पर कूदा, कई घायल, देखें डरावना VIDEO
महिला कर्मचारियों व कार्यकारी अभियंता धम्मदीप फुलझेले से भी गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद सहायक अभियंता ने जरीपटका पुलिस थाना में रणबीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शशिकांत तायडे कर रहे हैं।






