प्रतीकात्मक तस्वीर
नागपुर: नागपुर में एक और हिट एंड रन का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहे है। यहां के हिंगना रोड पर आईसी चौक पास एक माल वाहन के ड्राइवर ने दो युवकों को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया।
मिला जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान इसासनी निवासी प्रणय अनिल लोखंडे (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने जख्मी साथी जयताला निवासी गौरव दादाराव कड़ू (22) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। प्रणय और गौरव एमआईडीसी की एक कंपनी में साथ काम करते थे। सोमवार को दोनों ने अपनी डे शिफ्ट निपटाई। उनका परिचित व्यक्ति निजी अस्पताल में भर्ती था। शाम 7.30 बजे के दौरान दोनों मोटरसाइकिल पर परिचित से मिलने अस्पताल जा रहे थे।
इस दौरान हिंगना रोड पर आईसी चौक के समीप सफेद रंग के माल वाहन चालक ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। गौरव तो दूसरी तरफ गिरा लेकिन प्रणय बाइक सहित उछलकर रास्ते पर गिरा। माल वाहन की चपेट में आने से वह बुरी तरह जख्मी हो गया लेकिन आरोपी वाहन चालक रुका नहीं और फरार हो गया। स्थानीय नागरिकों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें:- नागपुर में बड़ा हादसा, महिला ने 3 दोपहिया को मारी टक्कर, सब्जी विक्रेता को उड़ाया
दोनों को उपचार के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर ने जांच करते ही प्रणय को मृत घोषित कर दिया। गौरव का उपचार जारी है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इससे पहले बीत हफ्ते आउटर रिंग रोड पर एक टिप्पर चालक ने दोपहिया वाहन पर जा रहे परिवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में इस हादसे में 1 युवती की मौत हो गई थी, जबकि महिला सहित 2 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गए। मृतक की पहचान शबाना परवीन मोहम्मद मिजान (19) के रूप में हुई थी। हालांकि, पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया।