Apple vs Oppo क्या है पूरा मामला। (सौ. Design)
Apple vs Oppo: टेक्नोलॉजी की दुनिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। अमेरिकी दिग्गज कंपनी Apple ने अपने ही पूर्व कर्मचारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया है। कंपनी का आरोप है कि यह कर्मचारी कंपनी की गुप्त जानकारी (Trade Secrets) लेकर चीन की स्मार्टफोन कंपनी Oppo से जुड़ गया और वहां Apple की हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी से जुड़े सीक्रेट्स साझा किए।
Apple के अनुसार, उसके सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट Chen Shi ने Apple Watch से जुड़ी हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी की संवेदनशील जानकारी Oppo को उपलब्ध कराई। इसमें ECG सेंसर टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस प्रोजेक्ट्स शामिल थे। फिलहाल Chen Shi Oppo में सेंसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
शिकायत पत्र के मुताबिक, Chen Shi ने Apple छोड़ने से पहले कई बार कंपनी की टेक्निकल टीम से पर्सनल मीटिंग्स की और रिसर्च से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कीं। इतना ही नहीं, इस्तीफे से ठीक 3 दिन पहले उन्होंने 63 गुप्त डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर उन्हें USB ड्राइव में सेव कर लिया।
Apple ने यह भी बताया कि Chen Shi की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री ने उनकी मंशा साफ कर दी। उन्होंने Google पर सर्च किया
रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple का दावा है कि Oppo इस पूरे मामले से वाकिफ थी और उसने Chen Shi को सपोर्ट किया। एक टेक्स्ट मैसेज में Chen Shi ने Oppo के वाइस-प्रेसिडेंट को लिखा था कि वे लगातार Apple अधिकारियों से मीटिंग कर रहे हैं और अधिक से अधिक डिटेल्स इकट्ठा करने की कोशिश में हैं।
ये भी पढ़े: भारत बनेगा AI क्रांति का अगुवा, OpenAI ने खोला पहला दफ्तर
यह मामला न केवल बौद्धिक संपदा (Intellectual Property) की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि वैश्विक टेक कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा और जासूसी पर भी गंभीर चिंता पैदा करता है। Apple ने अदालत से कड़ा एक्शन लेने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।