(प्रतीकात्मक तस्वीर)
नागपुर: नागपुर में हादसों को सिलसिलो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शहर के गिट्टीखदान पुलिस थाने के सामने गुरुवार को भयंकर सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि एक कार ने सड़क किनारे खड़े 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर मारने के बाद कार ने सब्जी विक्रेता को उड़ा दिया। पुलिस ने महिला कार चालक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि मोबाइल पर व्यस्त होने के कारण महिला कार चालक का नियंत्रण छूट गया और उसने चार लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में सब्जी विक्रेता को गंभीर चोंटे आई है। हादसे के बाद मौके पर हडकंप मच गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान भूपेशनगर निवासी सुनिधि फ्रांसिस (32) के रूप में हुई है और वह एसएफएस स्कूल में पढ़ाती हैं। गुरुवार की शाम 4 बजे अपनी कार (एम. एच.31-एफ. यू. 1821) से स्कूल से घर लौट रही थीं। इसी दौरान कार से नियंत्रण छूट गया और सब्जी बेच रहे व्यक्ति को उड़ा दिया। यही नहीं कार ने सब्जी खरीदने आए 3 लोगों को भी टक्कर मारी।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला आरोपी सुनिधि गाड़ी चलाते हुए फोन पर बाात कर रही थी। इस वजह से कार से उनका ध्यान भटक गया। गाड़ी अनियंत्रित होने पर ब्रेक लगाने की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया। इससे गाड़ी पूरी तरह अनियंत्रित हो गई। गिट्टीखदान पुलिस थाने के सामने ही फुटपाथ पर बाजार लगता है। यहां खरीदारी करने आए 3 ग्राहकों की गाड़ियों को सुनिधि ने उड़ा दिया। वहीं सब्जी की दुकान लगाने वाले रामविलास गुप्ता (40) को भी टक्कर मार दी। गाड़ी सड़क किनारे बड़े पेड़ से टकराने के बाद रुकी। लोगों में भयानक गुस्सा था लेकिन कार चालक महिला होने के कारण परिस्थिति संभल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गिट्टीखदान पुलिस मौके पर पहुंची। रामविलास को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे पूछताछ के लिए थाने ले गई। गिट्टीखदान के थानेदार कैलाश देशमाने ने बताया कि सुनिधि के खिलाफ गंभीर दुर्घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है। वह फोन पर होने के बारे में पूछने पर देशमाने ने कहा कि दुर्घटना के समय की कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है। सीडीआर से सबकुछ साफ हो जाएगा। जिन 3 दोपहिया वाहनों को टक्कर लगी है उनके मालिक थाने नहीं आए।