BSF ने दबोचे 15 घुसपैठिए (सोर्स- वीडिया)
BSF Caught Pakistanis in Kachchh: गुजरात में कच्छ के कोरी क्रीक इलाके से शनिवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 15 संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों को धर दबोचा है। प्राथमिक तौर पर सभी मछुआरे बताए जा रहे हैं। लेकिन वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के बीच जिस तरह के हालात हैं उससे ध्यान में रखते हुए कुछ भी संभव है!
भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी नावें भी पकड़ी हैं। BSF की पेट्रोलिंग बोट देखकर कुछ पाकिस्तानी अपने मुल्क की सीमा की तरफ भाग गए। जबकि 15 को बीएसएफ ने घेरकर दबोच लिया। BSF ने उनका सामान को पकड़कर कार्रवाई की।
बीएसएफ के गश्ती दल द्वारा भारतीय सीमा में प्रवेश करने पर की गई कार्रवाई का एक वीडियो भी सामने आया है। इस कार्रवाई में पकड़े गए सभी पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तान के सिंध इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल पकड़े गए सभी संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
#Gujarat: कोरी क्रिक इलाके से 15 पाकिस्तानी घुसपैठियों को @BSF_Gujarat ने पकड़ा।
BSF के पेट्रोलिंग के दौरान पाकिस्तानी नावें भी पकड़ी गई, BSF की पेट्रोलिंग बोट देखकर कुछ पाकिस्तानी पाकिस्तान की सीमा की तरफ भाग गए।
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठियों और उनके सामान को पकड़कर कार्रवाई… pic.twitter.com/L9dIiVtqON
— Kaushik Kanthecha (@Kaushikdd) August 23, 2025
अब तक मिली जानकारी के अनुसार सभी मछुआरे बताए जा रहे हैं। वहीं, बोट से अब तक जो सामान मिला है उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं है। हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर बीएसएफ की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जिसमें इस कार्रवाई से जुड़ी पूरी जानकारी मुहैया कराई गई हो।
आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए बर्बर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच हालात और ख़राब हो गए हैं। इस जघन्य हमले में पाकिस्तानी आतंकियों ने बैसरन वैली में 26 भारतीय पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर गोली मार दी थी।
यह भी पढ़ें: …तो10 मिसाइलों से उड़ा देंगे! PAK की नई परमाणु धमकी, कहा- एटम बम दिवाली के लिए नहीं रखे
इस आतंकी हमले के बाद भारत ने भी 7 मई को जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के साथ-साथ बहावलपुर और मुरीदके में 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला बोला था। इस हमले में करीब 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इसके बाद पाक ने भी ड्रोन हमले किए थे जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था।