मुंबई में वकील के साथ 2 करोड़ की ठगी (pic credit; social media)
2 crore Fraud with Lawyer in Mumbai: मुंबई मायानगरी में लव, सेक्स और धोखे की कहानी अब ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली तक पहुंच गई। गोरेगांव पुलिस ने 51 वर्षीय वकील की शिकायत पर हिमाचल प्रदेश की 28 वर्षीय महिला पारुल राणा, उनके माता-पिता, बहन और एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने वकील को झूठे रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर 2 करोड़ रुपये की ठगी की।
शिकायतकर्ता एक वरिष्ठ वकील हैं, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र, जी7, ब्रिक्स, यूनिसेफ और राष्ट्रमंडल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मई 2024 में वकील की मुलाकात पारुल राणा से एक साझा दोस्त के जरिए हुई। जून 2024 में वकील जिनेवा में एक कॉन्फ्रेंस में थे। इस दौरान पारुल ने फोन कर रिश्तेदार की बीमारी का बहाना बनाकर 50 लाख रुपये मांगे। वकील ने 2.5 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और भारत लौटने पर 2.5 लाख रुपये नकद दिए।
इसे भी पढ़ें- 3 पन्नों का सुसाइड नोट, ब्लैकमेलिंग के शिकार CA ने की आत्महत्या, मां, कंपनी और..
आरोपी ने इसके बाद भी मॉडलिंग खर्च और अन्य बहानों से लगातार और पैसे मांगते रहे। वकील का आरोप है कि धमकियों और ब्लैकमेल के जरिये उन्हें कई बार झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश की गई।
गोरेगांव पुलिस ने कहा कि मामले में जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। पुलिस अब आरोपी पारुल राणा और उनके परिवार, साथ ही दोस्त के खिलाफ जांच कर रही है।
मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि जांच के दौरान सभी आरोपों की पुष्टि और आरोपी की भूमिका का अध्ययन किया जाएगा। ऐसे मामलों में पीड़ित को तुरंत कानूनी मदद और सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।