बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे पर सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला!
बिहार में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की दयनीय हालत देखकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के पास चुनाव प्रचार और विज्ञापन के लिए करोड़ों रुपये हैं, लेकिन गरीबों की मदद के लिए पैसा नहीं निकलता। यादव ने धरहर और जमुनिया जैसे इलाकों में राहत वितरण किया और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की बात कही। उन्होंने प्रशासन से सभी प्रभावित परिवारों को ₹1 लाख मुआवजा और तीन महीने का राशन देने की मांग की। सांसद ने आरोप लगाया कि अब तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जबकि सैकड़ों घर बाढ़ में तबाह हो चुके हैं।