Apple के लॉन्च को कहा देख सकते है। (सौ. Apple)
iPhone 17 Series Models: साल 2025 का सबसे चर्चित मोबाइल लॉन्च इवेंट अब शुरू होने को है। Apple 9 सितंबर को अपना बहुप्रतीक्षित ‘Awe Dropping’ इवेंट आयोजित करने जा रही है। इस मेगा टेक शो में कंपनी iPhone 17 सीरीज के साथ कई बड़े प्रोडक्ट्स पेश करेगी। टेक इंडस्ट्री से लेकर Apple फैंस तक, सभी की निगाहें इस ऐतिहासिक लॉन्च पर टिकी हुई हैं। जिसमें Apple अपने इस साल के लॉन्च को लाने वाला है। ऐसे में पिछले साल को देखें तो Apple ने भारत में शानदार बिक्री करी थी, और इस तरह की उम्मीद इस साल से भी है।
ऐप्पल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। लाइव स्ट्रीमिंग ऐप्पल टीवी, कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशियल YouTube चैनल पर उपलब्ध होगी। यानी दर्शक घर बैठे ही दुनिया के सबसे बड़े टेक इवेंट का हिस्सा बन सकेंगे।
इस बार की सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे।
इवेंट में कंपनी अपने अपग्रेडेड AirPods Pro 3 भी पेश कर सकती है।
ये भी पढ़े: केंद्र सरकार ने ITR फाइलिंग की तारीख बढ़ाई, टैक्सपेयर्स के लिए लॉन्च हुए दो नए मोबाइल ऐप्स
ऐप्पल इस इवेंट में अपनी स्मार्टवॉच लाइनअप को भी और मजबूत बना सकती है।
दुनिया भर के टेक प्रेमियों और ऐप्पल यूज़र्स की उम्मीदें इस इवेंट से जुड़ी हुई हैं। iPhone 17 सीरीज, नए AirPods और स्मार्टवॉच अपग्रेड्स के साथ यह इवेंट मोबाइल और गैजेट्स की दुनिया में नए ट्रेंड सेट कर सकता है।