राम मंदिर (सोर्स- सोशल मीडिया)
Ayodhya News: महाराष्ट्र के मालेगांव विस्फोट मामले में हाल ही में बरी हुए लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर में दर्शन किये और मंदिर को ‘पूरे देश की आस्था का प्रतिबिंब’ करार दिया। लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, “अयोध्या में बहुत ही पावन माहौल है। राम मंदिर की भव्यता, जो मैंने पहले कभी सुनी या तस्वीरों में देखी थी, उससे कहीं बढ़कर है। यह पूरे देश की आस्था का प्रतिबिंब है।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह से श्रद्धालु आ रहे हैं, जो स्वयंसेवक काम कर रहे हैं, उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। राम मंदिर में भारत की सच्ची भावना दिखाई देती है, जहां हर क्षेत्र के लोग दिखाई देते हैं।” पुरोहित ने कहा, “मैं पहले भी काम के सिलसिले में अयोध्या आ चुका हूं। उस समय यहां ज्यादा विकास नहीं हुआ था। आज अयोध्या मानो ‘राजमाता’ जैसी लगती है।”
उन्होंने कहा, “जिस तरह लोग गहरी आस्था के साथ रामलला के दर्शन के लिए आते हैं, उसी तरह हम भी उसी समर्पण भाव से राष्ट्र की सेवा करते हैं। आम लोगों और सेवा करने वालों में कोई अंतर नहीं है, और भावनाएं एक जैसी हैं।” मुंबई की एक विशेष अदालत ने 31 जुलाई को मालेगांव विस्फोट मामले के सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया था।
यह फैसला 29 सितंबर, 2008 को मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल में विस्फोटक लगाकर धमाका करने के मामले में 17 साल बाद आया था। विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी और 101 अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले में बरी होने वाले अन्य लोगों में भाजपा की पूर्व सांसद प्रज्ञा ठाकुर, मेजर रमेश उपाध्याय (सेवानिवृत्त), अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी, सुधाकर चतुर्वेदी और समीर कुलकर्णी शामिल थे।
यह भी पढ़ें- गुजरात: पावागढ़ में दर्दनाक हादसा, रोपवे टूटने से 6 लोगों की मौत, श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल
साल 2008 में मालेगांव में हुए बम धमाके पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम मालेगांव फाइल्स रखा गया है। फिल्म के टाइटल की अनाउंसमेंट कर दी गई है। इस फिल्म का निर्देशन राजीव एस रुइया करने वाले हैं। यह फिल्म 2008 में हुए मालेगांव बम धमाके की असली कहानी पर आधारित होगी।