
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Jalna Health Check-Up Camp Hindi News: जालना एक यूनिट रक्तदान किसी जरूरतमंद का जीवन बचा सकता है। वर्तमान में उत्पन्न रक्त की कमी को दूर करने के लिए प्रत्येक नागरिक को कर्तव्य भावना से आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। यह विचार उद्यमी घनश्यामदास गोयल ने व्यक्त किए।
राजेश कामड़ मित्र मंडल की ओर से बीते दिन औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री स्टील इंडस्ट्रीज क्षेत्र में जांच शिविर का उद्घाटन गोयल ने किया। लगातार छठे वर्ष रक्तदान, कैंसर जांच व सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में 649 नागरिकों की कैंसर जांच, 400 लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच व 232 दाताओं ने रक्तदान किया। विशेष रूप से महिलाओं ने भी स्वयंस्फूर्त रूप से रक्तदान किया।
इस अवसर पर राजेश कामड़, विजय कामड़, विनीत साहनी, सतीश पंच, सीए गोपाल अग्रवाल, गोविंद गोयल, किशोर देवीदान, सुशील पांडेय, सुनील बियाणी, जालना लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष पंकज कासलीवाल, कोषाध्यक्ष पीयूष मूंदड़ा, विनोद कुमावत, विनोद पवार, दीपक भूरेवाल, मोहन इंगले, रामकुंवर अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
दिनभर चले शिविर में शहर के साथ ही अंबड़, गेवराई, देऊलगांव राजा व छत्रपति संभाजीनगर से आए रक्तदाताओं व नागरिकों ने भाग लिया। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान के साथ स्वास्थ्य व कैंसर जांच का लाभ उठाया।
यह भी पढ़ें:-अवैध जुआ व शराब से बिगड़ी कानून-व्यवस्था, नागरिक आक्रोशित, आयुक्त व कलेक्टर से सख्त कार्रवाई की मांग
कैंसर विशेषज्ञ डॉ. आकाश मोरे व डॉ. राजेंद्र गाड़ेकर ने शिविर में कैंसर व सामान्य स्वास्थ्य जांच करते हुए नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा, आवश्यक सावधानियों व समय पर जांच के महत्व पर मार्गदर्शन व परामर्श दिया।
शिविर की भाजपा शहर जिलाध्यक्ष भास्कर पाटील दानवे, भाजपा प्रदेश आमंत्रित सदस्य राजेश राऊत, शिवसेना शहर प्रमुख विष्णु पाचफुले, अर्जुन गेही, संजय मुथा, नरेंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम जयपुरिया, सुभाषचंद्र देवीदान, संजय भरतीया, संजय अग्रवाल (रूपम), रामप्रसाद मूंदड़ा, राधेश्याम टिबड़ेवाल, महेंद्र पित्ती, जितेंद्र अग्रवाल, भगवान माथले, जयप्रकाश श्रीमाली, पवन जोशी, मुकेश गुप्ता, संगीता गुप्ता, सोनल मित्तल संग उद्योग, व्यापार, सहकारिता जगत की हस्तियों ने भेंट देकर आयोजन की सराहना की।
शिविर की सफलता के लिए जनकल्याण रक्तपेढी के कर्मियों, लघु उद्योग भारती के मराठवाड़ा सचिव राजेश कामड़, साकेत कामड़, संतोष मुथा, ललित कामड़, देवराज कामड़, विशाल कामड़, गणेश कामड़, दीपक कामड़, प्रवीण कामड़, राहुल तालुका, राजेश भुतिया, अविनाश देशपांडे, संजय लाला, बालमुकुंद गुप्ता, बालाजी अंबट, पवन अग्रवाल आदि ने परिश्रम किए।






