
प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Jalna Law And Order Issue News: जालना शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। मनपा की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा करने के बाद जुआ अड्डों का संचालन व खुलेआम अवैध शराब बिक्री किए जाने से यह इलाका अपराध का केंद्र बन चुका है।
स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि आम नागरिकों, महिलाओं और स्कूली बच्चों का सुरक्षित आवागमन भी कठिन हो गया है। बढ़ती गुंडागर्दी व हाल ही में हुए कातिलाना हमले के बाद यह गंभीर मामला अब सीधे जिला प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद जांच के बाद सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।
शेख अकबर अब्दुल रज्जाक की अगुवाई में स्थानीय नागरिकों ने मनपा आयुक्त व जिलाधिकारी आशिमा मित्तल से शिकायत करते हुए तत्काल कठोर कार्रवाई करने की पुरजोर मांग भी की।
ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित मनपा के पुराने चुंगी कर नाके की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने अवैध रूप से कब्जा कर जुआ अड्डा शुरू कर दिया है। यही नहीं, सड़क पर अतिक्रमण कर खुलेआम अवैध मदिरा बेची जा रही है। इन गैरकानूनी गतिविधियों के चलते क्षेत्र में आए दिन झगड़े, मारपीट व तनावपूर्ण घटनाएं हो रही हैं व नागरिकों में भय का माहौल बना हुआ है।
शिकायत में अवैध गतिविधियों के कथित सरगना के रूप में रवि का नाम सामने आया है व उसके खिलाफ शनिवार की घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। समझा जाता है कि उसके खिलाफ पहले से ही 15 से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
उसके साथ नागेश व सोहेल पर भी इन गैरकानूनी गतिविधियों में सक्रिय होने का आरोप लगाया गया है। ज्ञापन की प्रतिलिपि अतिरिक्त आयुक्त अर्जुन गिराम, उपायुक्त नंदा गायकवाड़, सहायक आयुक्त अपर्णा आयुक्त जाधव, सहायक केशव कानपुड़े व मनपा के संपत्ति विभाग को भी सौंपी गई है।
मनपा आयुक्त मित्तल को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि इन अवैध गतिविधियों के चलते नरीमान नगर, सोनल नगर, रहीम नगर व गुलजार नगर के निवासी अत्यधिक परेशान हैं। महिलाओं और स्कूली विद्यार्थियों का सुरक्षित आवागमन कठिन हो गया है।
विशेष रूप से गरीब वर्ग, रिक्शा चालक, हमाल व स्कूल-कॉलेज के छात्र असामाजिक तत्वों के निशाने पर बताए जा रहे हैं। अभिभावकों को अपने बच्चों को अत्यंत सतर्कता के साथ स्कूल भेजना पड़ रहा है।
आवेदनकर्ताओं ने मांग की है कि मनपा की ओर से पुराने चुंगी कर नाके की जमीन पर हुए अवैध कब्जे व सड़क पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बहाल हो सके।
नागरिकों ने चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे मनपा कार्यालय के समक्ष आंदोलन व अनशन करने के लिए मजबूर होंगे। भविष्य में मनपा की जमीन पर अवैध कब्जे से कोई अप्रिय घटना होने पर पूरा जिम्मा संबंधित अधिकारियों का रहेगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में 10 से 15 लोगों के गुंडों की टोली लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है। शनिवार को हुए विवाद में रिक्शा चालक शेख अहमद शेख अब्दुल रज्जाक पर प्राणघातक हमला किए जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि चाय की दुकानों की आड़ में अवैध शराब बिक्री की जा रही है और चक्री जुए का संचालन खुलेआम हो रहा है। यह क्षेत्र धार्मिक दृष्टि से भी अत्यंत संवेदनशील है, यहां पर मस्जिद व मंदिर स्थित होने से दिनभर श्रद्धालुओं व आम नागरिकों की भारी आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में किसी बड़ी अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें:-बारिश-ओलावृष्टि से तबाह किसानों के लिए विशेष पैकेज की मांग, कर्जमाफी और गारंटी दाम पर सत्तार का जोर






