
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Fog Viral Video : दिल्ली और आसपास के इलाकों में इन दिनों मौसम की दोहरी मार देखने को मिल रही है। एक तरफ हवा की गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है तो दूसरी तरफ घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार पहुंच गया, जो बेहद खतरनाक श्रेणी में आता है।
वहीं आईटीओ, राजघाट और आसपास के क्षेत्रों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई, जिससे सड़क और रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो इस गंभीर हालात को मजाकिया अंदाज में दिखाता है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घने कोहरे के बीच दो टीमें क्रिकेट मैच खेल रही हैं। बॉलर रन-अप लेकर दौड़ता तो है, लेकिन गेंद फेंकने से पहले ही रुक जाता है। वजह साफ है- धुंध इतनी घनी है कि बॉलर को सामने खड़ा बैट्समैन दिखाई ही नहीं देता और बैट्समैन को भी अंदाजा नहीं होता कि गेंद कहां से आएगी।
इस दौरान विकेटकीपर हंसते हुए बॉलर से कहता है, “आराम से फेंकना, कुछ दिख नहीं रहा।” वीडियो में खिलाड़ियों की हंसी-मजाक के बीच दिल्ली के कोहरे की गंभीर सच्चाई भी झलकती है।
ये खबर भी पढ़ें : फुटबॉल, फाइट और फुल मसाला! मेसी के भारत दौरे के बीच मिथुन दा की पुरानी क्लिप वायरल
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई फॉग लैंप ऑन कर ले।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “हमला तो अचानक होगा।” किसी ने लिखा, “ये क्रिकेट नहीं, दिल्ली का फॉग टेस्ट मैच है।”
कई यूजर्स ने इसे दिल्ली की सर्दियों की पहचान बताते हुए कहा कि यहां कोहरा अब आम बात हो गई है। हालांकि हंसी-मजाक के पीछे यह वीडियो एक बड़ी चिंता भी दिखाता है- खराब हवा और घना कोहरा न सिर्फ खेल बल्कि आम जिंदगी के लिए भी खतरा बनता जा रहा है।






