बारिश से फसल बर्बाद (फोटो नवभारत)
Unseasonal Rains Damage Crops In Gondia: खरीफ सीजन के धान की फसल की कटाई का काम जहां अंतिम चरण में है, वहीं बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी धान की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस सीजन में अच्छी बारिश हुई थी। धान की फसल अच्छी स्थिति में होने के बावजूद, गोंदिया के किसान बेमौसम बारिश को लेकर चिंतित थे।
गोंदिया में 10 अक्टूबर को अचानक मौसम बदला और दोपहर लगभग 3 बजे भारी बेमौसम बारिश हुई। इस बेमौसम बारिश ने धान की फसल को प्रभावित किया है और किसान फिर से संकट में हैं। क्षतिग्रस्त क्षेत्र का पंचनामा करें और तुरंत मुआवजा प्रदान करें, ऐसी मांग किसानों द्वारा की जा रही हैं।
गोंदिया जिले में बारिश का मौसम जून से सितंबर तक होता है। इस खरीफ सीजन में अच्छी बारिश होने से धान की फसल अच्छी तरह लहलहा रही थी। परिणामस्वरूप, उम्मीद थी कि इस सीजन में किसानों को दिवाली उत्सव और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बेमौसम बारिश के कारण किसानों को अपनी आजीविका खोनी पड़ी है।
अक्टूबर में पिछले कुछ दिनों से मराठवाड़ा और विदर्भ में बेमौसम बारिश हो रही है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। जिले में 10 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे मौसम में अचानक बदलाव आया और बेमौसम बारिश दिखाई दी। लगभग एक घंटे तक हुई बेमौसम बारिश ने धान की फसलों को नुकसान पहुंचाया।
खरीफ सीजन के दौरान जिले में लगभग 1 लाख 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल लगाई गई थी। जबकि खरीफ सीजन की धान की कटाई का काम अंतिम चरण में है, बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी धान की फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें:- मुंबई में अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला पकड़ी गई, किए कई बड़े खुलासे, किया जाएगा डिपोर्ट
गोंदिया तहसील के किसान बेमौसम बारिश से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। किसान मांग कर रहे हैं कि क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया जाए और पंचनामा तैयार करने के बाद किसानों को तुरंत मुआवजा प्रदान किया जाए।
गोंदिया जिले और अर्जुनी मोरगांव क्षेत्र में बेमौसम बारिश ने धान की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिससे किसान परेशान और संकट में हैं। धान का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में बारिश के कारण खड़ी फसलें खराब हो गई हैं।
वहीं दूसरी ओर, फसलों पर मावा और तुड़तुड़ा जैसे रोग दिखाई दे रहे हैं। जिससे किसानों को भारी फसल क्षति का सामना करना पड़ रहा है। जिससे यंत्रणा द्वारा फसल क्षति का शीघ्र सर्वेक्षण कर रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करने के निर्देश अर्जुनी मोरगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजकुमार बडोले ने दिए। बडोले ने यंत्रणा को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि प्रभावित किसान सहायता से वंचित न रहें।