
सहारा में आपका भी फंसा पैसा? सरकार ने शुरू की रिफंड प्रक्रिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
Sahara Refund Process Started Govt Portal Launched: सहारा निवेश योजनाओं में देशभर के लाखों लोगों का पैसा कई सालों से अटका हुआ है। सरकार ने निवेशकों की मदद के लिए जुलाई में एक खास रिफंड पोर्टल लॉन्च किया। अब निवेशक घर बैठे ऑनलाइन अपना दावा दर्ज कर सकते हैं और पैसा वापस पा सकते हैं। जानिए कौन लोग कर सकते हैं दावा और क्या है पूरा रिफंड प्रोसेस।
देशभर के लाखों निवेशकों ने सहारा ग्रुप की विभिन्न योजनाओं में अपनी गाढ़ी कमाई लगाई थी। लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अधिकांश निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिल पाया। लंबे इंतजार के बाद अब केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद सहारा की चार को-ऑपरेटिव सोसाइटीज के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे उन निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी जो अपने पैसों के लिए सालों से संघर्ष कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2012 में सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इंडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड को निवेशकों का पैसा लौटाने का आदेश दिया था। इसके बाद सेबी-सहारा एस्क्रो अकाउंट बनाया गया, जिसके माध्यम से भुगतान प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार के अनुसार, अब तक 26,25,090 वास्तविक जमाकर्ताओं को कुल 5,053.01 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं।
सरकार ने बताया था कि 5.43 करोड़ निवेशकों द्वारा कुल 1,13,504 करोड़ रुपये का दावा किया गया था। उम्मीद है कि दिसंबर 2026 तक लगभग 32 लाख निवेशक अपने दावे पोर्टल के माध्यम से दर्ज करेंगे।
जिन निवेशकों ने निम्नलिखित सहारा समितियों में पैसा लगाया है, वे रिफंड के पात्र हैं-
इन समिति के निवेशकों को अब किसी दफ्तर में जाकर चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, वे ऑनलाइन घर बैठे दावा कर सकते हैं।
यह एक सरकारी वेबसाइट है जिसे निवेशकों का पैसा सुरक्षित और पारदर्शी प्रक्रिया से लौटाने के लिए शुरू किया गया है। अच्छी बात यह है कि यदि किसी व्यक्ति ने चारों समितियों में निवेश किया है, तो वह एक ही फॉर्म से सभी दावों को दर्ज कर सकता है।
यह भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था फिर चमकेगी! दूसरी तिमाही में GDP 7% से ऊपर जाने का अनुमान, रिपोर्ट में दावा






