बारिश (सोर्स: सोशल मीडिया)
Rainfall Decreases In Gadchiroli: विदर्भ के गड़चिरोली जिले में ज्यादा बारिश होती है। इसके मद्देनजर जिले में धान की पैदावार अधिक मात्रा में ली जाती है। गड़चिरोली जिले में औसतन 1254,1 मिमी औसतन बारिश अपेक्षित रहती है। बीते कुछ वर्षो में जिले में औसत से अधिक ही बारिश हो रही है। जिससे जिले में बारिश के माह कहें जाने वाले जून से सितंबर के दौरान मानसून की बारिश दर्ज की जाती है।
इस वर्ष गड़चिरोली जिले में 30 सितंबर तक 1473.1 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इससे जिले में अपेक्षा से 17.5 प्रतिशत अधिक यानी 117.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। लेकिन बीते वर्ष की तुलना में यह बारिश करीब 10 प्रतिशत कम है। बीते वर्ष जिले में 127.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जून माह से मानसून का आगाज होता है। जिसके चलते जून से लेकर सितंबर तक 4 माह बारिश का मौसम माना जाता है। इस दौरान बड़े पैमाने बारिश होती है। गड़चिरोली जिला पूर्व विदर्भ में है, जिससे पूर्व विदर्भ क्षेत्र में बड़ी मात्रा में बारिश दर्ज की जाती है।
वन संपन्न गड़चिरोली जिले में बड़े पैमाने में बारिश होती है। जिससे जिले में जून से लेकर सितंबर तक 1254.1 मिमी औसतन बारिश अपेक्षित होती है। लेकिन बीते कुछ वर्षो में जिले में औसत से अधिक ही बारिश दर्ज हो रही है। शुरूआत में धीमी रफ्तार से शुरू होने वाली बारिश जुलाई से सितंबर तक झमाझम झलक दिखाकर बरसती है।
गड़चिरोली जिले में अधिक बारिश होने के कारण जिले में धान की फसलें बड़े पैमाने पर ली जाती है। इस वर्ष जिले में सितंबर माह के अंत तक 1473.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिससे जिले में अब तक 117.5 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।
इस वर्ष चारों माह माह में अच्छी बारिश हुई है। इसमें बारिश के जून माह में 92.4 प्रतिशत, जुलाई माह में 133 प्रतिशत, अगस्त माह में 86.6 प्रतिशत तो अंतिम माह यानी सितंबर माह में सर्वाधिक 179 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।
इस वर्ष जिले में सर्वत्र बारिश का दौर रहा है। जिसके चलते जिले के 12 में से 11 तहसीलों में शत प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है। अकेले गड़चिरोली तहसील में ही 4 माह में 97 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। जिले में सर्वाधिक बारिश देसाईगंज तहसील में 136.5 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें:- ‘किसानों की मदद करने की बजाय वसूल रहे कर’, शरद पवार ने महायुति सरकार पर साधा निशाना
इसके साथ ही धानोरा तहसील में 105.8 प्रतिशत, आरमोरी में 109.3 प्रतिशत, कुरखेडा में 110.9 प्रतिशत, कोरची में 108.7 प्रतिशत, चामोर्शी 118.3 प्रतिशत, मुलचेरा 129.1 प्रतिशत, अहेरी 108.7 प्रतिशत, सिरोंचा में 103 प्रतिशत, एटापल्ली 111.3 प्रतिशत व भामरागड में 116.9 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है।
इस वर्ष जिले में बारिश का दौर कुछ अधिक ही दिखाई दे रहा है। जिले में जून माह से शुरू हुआ बारिश का दौर सितंबर माह के समाप्त होने के बाद भी जारी है। जिले में सितंबर माह के अंत तक 1473.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। सितंबर माह 188 मिमी बारिश दर्ज होती है। लेकिन इस वर्ष इस माह में 339.7 मिमी यानी 179.9 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है। वहीं सितंबर माह के बाद भी लौटती बारिश का दौर जारी है। आगामी कुछ दिनों तक यह बारिश का दौर कायम रहने का अनुमान है।