
Aaj Ki Taza Khabar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना मेट्रो के पहले चरण का शुभारंभ करेंगे। इस चरण में रेड लाइन पर आईएसबीटी, जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशनों के बीच करीब 9 किलोमीटर की मेट्रो सेवा शुरू होगी। इसी बीच, भारतीय नौसेना आज अपने दूसरे पनडुब्बी रोधी युद्धक पोत को बेड़े में शामिल करने जा रही है। ओडिशा के कटक में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुई झड़प के बाद VHP ने आज 12 घंटे का बंद बुलाया है। घटना के बाद एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। वहीं, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय आज दक्षिणी राज्यों के वक्फ बोर्डों के साथ क्षेत्रीय बैठक करने वाला है। पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दार्जिलिंग के दौरे पर रहेंगी। देश और दुनिया की हर बड़ी खबर से अपडेट रहने के लिए हमारे पेज से जुड़े रहें।
06 Oct 2025 10:15 PM (IST)
जयपुर के SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में हुए भीषण अग्निकांड के बाद अस्पताल के अधीक्षक और प्रभारी को हटा दिया गया है। फायर सेफ्टी एजेंसी के खिलाफ FIR के निर्देश दिए गए हैं। 10 लाख के मुआवजे का भी ऐलान किया गया है।
06 Oct 2025 09:22 PM (IST)
मिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) की रैली के दौरान हुई भगदड़ ने पूरे राज्य को झकझोर दिया, जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हुए। इस हादसे के बाद चेन्नई के नीलांकरै इलाके में स्थित अभिनेता से राजनेता बने विजय के आवास के आसपास पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
06 Oct 2025 08:53 PM (IST)
पीएम मोदी ने CJI बीआर गवई से फोन पर बात की है। पीएम ने सुप्रीम कोर्ट में हुई घटना की निंदा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में ऐसे निंदनीय कृत्य की कोई जगह नहीं है। पीएम ने कहा, 'CJI गवई के धैर्य की सराहना करता हूं।'
Spoke to Chief Justice of India, Justice BR Gavai Ji. The attack on him earlier today in the Supreme Court premises has angered every Indian. There is no place for such reprehensible acts in our society. It is utterly condemnable.
I appreciated the calm displayed by Justice…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2025
06 Oct 2025 08:38 PM (IST)
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "पश्चिम बंगाल में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों की सेवा करने वाले हमारे पार्टी सहयोगियों, जिनमें एक वर्तमान सांसद और विधायक भी शामिल हैं, पर जिस तरह से हमला किया गया, वह बेहद निंदनीय है। यह तृणमूल कांग्रेस की असंवेदनशीलता और राज्य की दयनीय कानून-व्यवस्था को दर्शाता है।"
06 Oct 2025 08:22 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा पर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव के लिए वोट पड़ेंगे और जिस सपने को लेकर हम यहां आए हैं कि आने वाले 10 साल में इस देश के 10 अग्रणी राज्यों में बिहार को शामिल कराएं, उस शुरूआत के लिए वोट पड़ेगा।
06 Oct 2025 07:32 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली से पहले प्रदेश के सफाईकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। अब यूपी के सभी सफाईकर्मियों की सैलरी सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सफाईकर्मियों को हर महीने 16 हजार से 20 हजार रुपए तक वेतन मिलेगा, जो बिना किसी बिचौलिए के सीधे उनके बैंक खातों में जमा होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस पहल से अब किसी भी स्तर पर सफाईकर्मियों का शोषण नहीं हो सकेगा।
06 Oct 2025 07:00 PM (IST)
अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए हैं। यह ग्रेनेड ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से भेजे गए थे। अमृतसर ग्रामीण के एसएसपी मनिंदर सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस ने बीते दिन एक ऑपरेशन के तहत रविंदर उर्फ रवि नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसकी तलाशी के दौरान दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए। पूछताछ में रविंदर ने खुलासा किया कि उसका साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ मिल्खा भी इस साजिश में शामिल है। इसके बाद पुलिस ने हरप्रीत को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से दो और हैंड ग्रेनेड मिले।
06 Oct 2025 06:26 PM (IST)
बिहार चुनाव की तारीखों पर जनशक्ति जनता दल के संस्थापक तेज प्रताप यादव कहते हैं, "जनशक्ति जनता दल इसका सामना करेगा और चुनाव लड़ेगा...उम्मीदवारों की घोषणा अगले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी।" पटना मेट्रो के उद्घाटन पर वे कहते हैं, "मीठापुर में ज़मीन धंस गई। इसलिए, हमें देखना होगा कि यह कैसी मेट्रो है। लोग डर जाएँगे, कोई इसमें चढ़ेगा ही नहीं।"
#WATCH | On Bihar poll dates, Janshakti Janta Dal Founder Tej Pratap Yadav says, "...Janshakti Janta Dal will face this and fight the elections...Candidates will be announced the day after, when we hold a press conference."
On Patna Metro inauguration, he says, "The land… pic.twitter.com/j3zcRlpiDp
— ANI (@ANI) October 6, 2025
06 Oct 2025 05:52 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक पोस्ट शेयर किया। इस संदेश में उन्होंने 14 नवंबर 2025 को बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन और विकास की शुरुआत की तारीख बताया। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए बिहार की जनता से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरा राज्य महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए एकजुट होकर काम करे।
06 Oct 2025 04:55 PM (IST)
ईसीआई ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनावों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मिजोरम व राजस्थान सहित सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आयोजित करने की घोषणा कर दी है।
06 Oct 2025 04:36 PM (IST)
भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी। 6 और 11 को होगा महामुकाबला।
06 Oct 2025 04:24 PM (IST)
बिहार चुनाव को लेकर EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान जल्द ही करने वाला है। आपको बता दें कि राज्य में विधानसभा की 243 सीटें हैं।
06 Oct 2025 03:33 PM (IST)
आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। चुनाव आयोग के तारीख घोषित करने से पहले ये लिस्ट आई है।
06 Oct 2025 03:28 PM (IST)
MP सरकार ने जहरीले कफ सिरप मामले में एक और एक्शन लिया है। छिंदवाड़ा के परासिया में अपना मेडिकल स्टोर्स का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ये स्टोर डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी का बताया जा रहा है।
06 Oct 2025 02:42 PM (IST)
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो सीजेआई गवई ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। इस मामले के ठीक बाद सीजेआई ने वकीलों से उनकी दलीलें देने को कहा उन्होंने वकीलों से कहा, 'इन सब चीजों की वजह से ध्यान भटकाने की जरूरत नहीं है। हम इससे विचलित नहीं होते हैं। ऐसी चीजों का मुझ पर कोई असर नहीं।'
06 Oct 2025 01:41 PM (IST)
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भाजपा के विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला हुआ। दोनों नेता बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने आए थे। शंकर घोष का कहना है कि राहत सामग्री वितरित करते समय उत्तर बंगाल के नागराकाटा में उन पर और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू पर हमला किया गया। इस हमले में उनके सिर में चौट लगी है।
06 Oct 2025 01:23 PM (IST)
सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने CJI गवई की ओर जूता फेंकने का प्रयास किया, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने वकील को कोर्ट से बाहर कर दिया। इस दौरान वकील जोर-जोर से चिल्लाया कि ‘सनातन का अपमान नहीं सहेंगे
06 Oct 2025 12:29 PM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना मेट्रो रेल परियोजना के 3.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सेक्शन के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस ब्लू लाइन का उद्घाटन खंड अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (ISBT) से भूतनाथ तक होगा।
#WATCH | Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar today inaugurated the first phase of the 3.6-km elevated stretch of the priority corridor of the Patna Metro rail project
The inaugural stretch on the Blue Line will run from the Inter-State Bus Terminal (ISBT) to Bhoothnath pic.twitter.com/QiiBoNJy82
— ANI (@ANI) October 6, 2025
06 Oct 2025 12:18 PM (IST)
भारत की एयरलाइन स्पाइसजेट ने दिवाली के अवसर पर अयोध्या के लिए स्पेशल फ्लाइट्स की शुरुआत करने का ऐलान किया है। यह सेवा 8 अक्टूबर से दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद और हैदराबाद से उपलब्ध होगी।
06 Oct 2025 11:24 AM (IST)
सोनम वांगचुक की पत्नी द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को नोटिस भेजा है। याचिका में उनके पति की गिरफ्तारी को कानूनन चुनौती दी गई थी।
06 Oct 2025 10:00 AM (IST)
चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा, जिसमें बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
06 Oct 2025 09:48 AM (IST)
सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने की घटना के बाद, प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों ने राज्य सरकार और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया है।
#WATCH | Jaipur, Rajasthan | Several people, including the relatives of the victims of the fire incident at the ICU ward of Sawai Man Singh (SMS) Hospital, protest against the state government and hospital administration.
Six patients lost their lives in the fire incident. pic.twitter.com/mDta3GudxZ
— ANI (@ANI) October 6, 2025
06 Oct 2025 09:32 AM (IST)
PM मोदी ने SMS अस्पताल में हुई मौतों पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।
The loss of lives due to a fire tragedy at a hospital in Jaipur, Rajasthan, is deeply saddening. Condolences to those who have lost their loved ones. May the injured recover soon: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 6, 2025
06 Oct 2025 08:45 AM (IST)
जयपुर के एसएमएस अस्पताल में लगी आग के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जांच के निर्देश दिए हैं। इस जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त इकबाल खान करेंगे।
SMS Hospital fire, Jaipur | Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma ordered an investigation into the incident. A committee has been announced for the investigation. The committee will be chaired by Iqbal Khan, Commissioner, Medical Education Department.
This committee will… pic.twitter.com/n0Ln6Unvfb
— ANI (@ANI) October 6, 2025
06 Oct 2025 08:10 AM (IST)
आज सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना मेट्रो का शुभारंभ करेंगे। यह बिहार की पहली मेट्रो सेवा होगी।
06 Oct 2025 08:04 AM (IST)
जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो आईसीयू वार्ड में कल देर रात अचानक आग लगने से कई मरीजों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तुरंत अस्पताल पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया। इस दर्दनाक घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि ICU में लगी आग से हुई मौतें से बहुत आहत हूं। साथ ही उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाए और ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।
06 Oct 2025 07:42 AM (IST)
जयपुर के SMS Hospital के ट्रॉमा सेंटर में शॉर्ट सर्किट से भड़की भीषण आग के कारण 8 मरीजों की मौत हो गई व कई अन्य मरीजों की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। प्रशासन ने जांच के लिए टीम बना दी है।
06 Oct 2025 07:23 AM (IST)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रेड लाइन के पहले हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जिसके तहत आईएसबीटी से लेकर जीरो माइल और भूतनाथ स्टेशनों के बीच करीब 9 किलोमीटर की मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।
06 Oct 2025 07:08 AM (IST)
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल आज से दोहा (कतर) के दौरे पर रहेंगे, जहां वे भारत-कतर संयुक्त आयोग की व्यापार और वाणिज्य संबंधी बैठक में भाग लेंगे।
06 Oct 2025 06:39 AM (IST)
सुप्रीम कोर्ट आज गीतांजलि आंगमो की उस याचिका पर सुनवाई करेगा। उन्होंने अपने पति सोनम वांगचुक की एनएसए के तहत हुई गिरफ्तारी को चुनौती दी है।
06 Oct 2025 06:19 AM (IST)
भिवंडी के एक गोदाम में आग की भीषण घटना सामने आई है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
#WATCH | Bhiwandi, Maharashtra | A massive fire broke out in a godown in Bhiwandi. No injuries reported so far. The cause of the fire is yet to be ascertained. Further details awaited pic.twitter.com/FtBOLqJE0t
— ANI (@ANI) October 5, 2025
06 Oct 2025 06:11 AM (IST)
ओडिशा के कटक में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समूहों में हुई झड़प के कुछ ही घंटे बाद विश्व हिंदू परिषद ने आज 6 अक्टूबर को शहर में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है।






