ज्ञापन सौंपते शिक्षक (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Contract Teachers Strike: गड़चिरोली जिले की एटापल्ली तहसील के पेसा गांव के स्कूलों में कार्य करने वाले ठेका शिक्षकों को लंबे समय से मानधन नहीं दिए जाने से ठेका शिक्षकों में रोष निर्माण हुआ है। जिससे बकाया मानधन तत्काल देने के साथ अन्य मांगों को लेकर ठेका शिक्षकों ने हड़ताल शुरू करते हुए पंचायत समिति कार्यालय समक्ष धरना दिया।
ठेका शिक्षकों ने बकाया मानधन देने व अन्य मांगों को लेकर हड़ताल करते हुए शिक्षक संगठन के आह्वान के तहत पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष धरना आंदोलन कर निषेध व्यक्त किया। शिक्षकों ने जोरदार घोषणाबाजी करते हुए प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया।
इसके पश्चात गुटशिक्षणाधिकारी ऋषिकेश कुरुडकर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान शिक्षक संगठन के प्रमुख लोकेश बारसागडे ने कहा कि “जून 2025 से मानधन प्रलंबित है। वहीं 2024-25 के मार्च तथा अप्रैल माह का मानधन भी अब तक नहीं दिया गया। जिससे ठेका शिक्षकों को प्रतिमाह नियमित मानधन दें।
वहीं शिक्षकों को बीमा संरक्षण देने की मांग की गई। इस आंदोलन में राजेश कोटांगले, रणजीत उंदीरवाडे, नीलेश जुनघरे, अंजली रॉय, भारती मुंजमकर, शुभांगी परसा समेत कुल 73 ठेका शिक्षक सहभागी हुए थे।
यह भी पढ़ें:- किसानों के डर से हिलेगी सरकार? दिल्ली के खिलाफ महाराष्ट्र से आंदोलन, गांधी के गढ़ से टिकैत की हुंकार
एटापल्ली तहसील में ठेका शिक्षकों की हड़ताल शुरू होने से शैक्षणिक गुणवत्ता घटने का भय व्यक्त हो रहा है। करीब 10 स्कूल पूर्ण रूप से बंद है, वहीं 12 स्कूलों में केवल एक ही शिक्षक उपस्थित होने से विद्यार्थियों की नियमित शिक्षा खंडित हुई है। जिससे शिक्षा पर इसका असर हो रहा है। अनेक दिनों से मानधन नहीं मिलने से ठेका शिक्षक अडचनों में है।