गड़चिरोली का अस्पताल (फोटो नवभारत)
Gadchiroli Chamorshi Cholera Outbreak News: बरसात के मौसम के चलते विभिन्न संक्रमित बीमारियों का प्रकोप फैलता नजर आ रहा है। बीते दिनों गड़चिरोली जिले में मलेरिया का प्रकोप फैलने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने विशेष मुहिम चलाई थी। जिससे मलेरिया का प्रकोप कुछ नियंत्रण में है। ऐसे में चामोर्शी तहसील के काशीपुर व अंकोला गांव में कॉलरा का प्रकोप फैला है। जिसके चलते दोनों गांव के कुल 24 मरीज बाधित पाएं गए है।
कॉलरा (हैजा) संक्रमण के चलते चामोर्शी तहसील के काशीपुर गांव की एक महिला की मृत्यू होने की जानकारी है। मृतक महिला का नाम कांशीपुर निवासी संगीता रविंद्र पिपरे (35) है।
चामोर्शी तहसील के ग्राम पंचायत नवरगांव अंतर्गत आने वाले काशीपुर व अंकोला में कॉलरा बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है। इस दौरान काशीपुर गांव में 20 मरीज तथा अंकोला गांव में 4 मरीज सहित कुल 24 मरीज पाएं गए है।
इन दोनों गांव में कॉलरा का प्रकोप फैलने के चलते मरीजों पर समय पर उपचार हो, इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने काशीपुर के जिला परिषद स्कूल में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है। फिलहाल यहां 10 से 12 मरीजों पर उपचार शुरू है। कुछ मरीज जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में उपचार ले रहे है।
बीमारी दूषित पानी के चलते बढ़ने की बात नागरिकों द्वारा कहीं जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुनघाडा रै. के स्वास्थ्य अधिकारी डा। गेडाम के निगरानी में स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मचारियों के प्रयास से स्वास्थ्य कैंप सुचारू रूप से शुरू है।
विधायक मिलिंद नरोटे, चामोर्शी के संवर्ग विकास अधिकारी, जिला आरोग्य अधिकारी, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी, पोटेगांव पुलिस मदद केंद्र के प्रभारी अधिकारी राजू गवली के मार्गदर्शन में पुलिस दल, जलापूर्ति विभाग के अधिकारी, स्थानीय सरपंच, उपसरपंच ने कैंप पहुंचे और स्थिति को जाना। मरीजों की संख्या कम हो रही है। बीमारी को नियंत्रण में लाया जा रहा है। ऐसी जानकारी स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने दी है।
यह भी पढ़ें:- किसानों के डर से हिलेगी सरकार? दिल्ली के खिलाफ महाराष्ट्र से आंदोलन, गांधी के गढ़ से टिकैत की हुंकार
ग्रामीण सतर्क रहकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे, ऐसा आह्वान ग्रापं नवरगांव की ओर से नोटिस द्वारा किया गया है। ग्रापं नवरगांव अंतर्गत गांव में जलापूर्ति योजना शुरू की गई है। लेकिन पाइप लीकेज के कारण दूषित जलापूर्ति हो रही है। जिससे जलकुंभ के पानी का उपयोग न करें। सभी नागरिक नियमित उबालकर साफ पानी पीये, मास्क का उपयोग करें, एक दिवस सूखा दिन मनाएं।
अतिसार के साथ उल्टी, पेटदर्द, बुखार, रक्त मिश्रित शौच अथवा अशक्तता दिखाई देने पर करीबी चिकित्सक का मशवरा लें, कॉलरा के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग का मशवरा लें, ऐसे मरीजों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल करें, ऐसा आह्वान ग्रापं प्रशासन ने किया है।