एकनाथ खड़से (सौ. सोशल मीडिया )
मुंबई: महाराष्ट्र के वरिष्ठ और कद्दावर नेता एकनाथ खडसे ने बीते मंगलवार को BJP में अपना वापसी की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह फिर से BJP में शामिल होने के इच्छुक नहीं हैं। इसके साथ ही उनका यह भी दावा था कि यदि वह भाजपा में शामिल होने की सोचते भी तो अब राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उनके रास्ते में आ सकते हैं।
दरअसल शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के नेता खडसे के BJP में दोबारा शामिल होने की अटकलें तब तेज हो गईं थीं जब पार्टी ने उनकी बहू रक्षा खडसे को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया और उनके जीतने के बाद उन्हें केंद्रीय राज्य मंत्री का पद भी दिया था।
यहां पढ़ें – आरक्षण पर आर-पार की लड़ाई के मूड में मायावती, बोलीं- राहुल और कांग्रेस हैं छलावा
हालांकि एकनाथ खडसे द्वारा इस साल की शुरुआत में ही BJP में दोबारा शामिल होने की इच्छा व्यक्त करने के बावजूद पार्टी की ओर से अभी तक उनकी पुनः वापसी की कोई घोषणा नहीं की गई है। खडसे ने स्थानीय समाचार चैनल से बीते मंगलवार को बात करते हुए कहा कि, ”मैं BJP में वापस लौटने के लिए इच्छुक नहीं था, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने इस पर जोर दिया। जब मैं भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मिला तो उन्होंने मुझे शॉल पहनाकर सम्मानित किया और यह ऐलान किया कि मैं भाजपा का हिस्सा बन गया हूं।” यह पूछे जाने पर कि भाजपा में शामिल होने राह में कौन बाधा बन सकता है,खडसे ने साफ कहा, ”देवेंद्र फडणवीस और गिरीश महाजन हो सकते हैं।”
यहां पढ़ें – मणिपुर में छात्रों-पुलिस के बीच झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण
जलगांव जिले में खडसे के प्रतिद्वंदी और फडणवीस के करीबी BJP नेता गिरीश महाजन ने इस पर कहा, ”वह (एकनाथ खडसे) चाहते हैं कि सभी पार्टियों और पदों को उनके परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया जाए। उनकी बहू केंद्रीय मंत्री हैं, लेकिन वह अब अपनी बेटी को राकांपा (एसपी) से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाना चाहते हैं। अगर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाडी की सरकार बनाती है, तो खडसे चाहेंगे कि उन्हें मंत्री बनाया जाए।वह 30 साल से अधिक समय से जनप्रतिनिधि हैं और अब भी उनमें अब भी पद पाने की लालसा है।”