
अमिताभ बच्चन (Image- Social Media)
Amitabh Bachchan Emotional Speech: टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का सफर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। इस सीजन के आखिरी एपिसोड में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक नजर आए और उन्होंने दर्शकों के साथ अपने दिल की बात साझा की। बिग बी का यह इमोशनल मोमेंट देखकर न सिर्फ स्टूडियो में मौजूद लोग, बल्कि टीवी के सामने बैठे फैंस भी भावुक हो गए।
अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत करते हुए कहा कि जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं, जिनमें इंसान इतना खो जाता है कि जब वह सफर खत्म होता है, तो लगता है जैसे सब कुछ कल ही शुरू हुआ था। उन्होंने कहा कि इस इमोशन के साथ मैं इस गेम के आखिरी दिन की शुरुआत कर रहा हूं। अपनी लाइफ के वन थर्ड हिस्से को मैंने इस शो में दिया है। बिग बी की यह बात सुनकर दर्शकों ने तालियों के साथ उन्हें सम्मान दिया।
उन्होंने आगे कहा कि जब भी उन्होंने इस शो में लौटने की बात कही, KBC ने हमेशा उन्हें खुले दिल से स्वीकार किया। बिग बी बोले कि जब मैं हंसता हूं, आप मेरे साथ हंसते हैं। जब मेरी आंखों में आंसू आते हैं, तो आपके भी आंसू निकलते हैं। आप सभी मेरी इस जर्नी का हिस्सा रहे हैं, शुरू से लेकर अंत तक। अपनी इस भावुक स्पीच के जरिए अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को धन्यवाद कहा और यह भी जोड़ा कि आप हैं तो यह गेम है और यह गेम है तो हम हैं।
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में कॉमेडियन कीकू शारदा भी नजर आए, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से माहौल को हल्का और खुशनुमा बना दिया। जहां एक ओर भावनाओं का सैलाब था, वहीं दूसरी ओर हंसी-ठिठोली ने शो को यादगार बना दिया। इमोशनल स्पीच के अलावा अमिताभ बच्चन ने इस एपिसोड में एक शानदार म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दी। बिग बी ने लगातार करीब 30 मिनट तक गाने गाकर इतिहास रच दिया।
उन्होंने ‘रंग बरसे’, ‘होली खेले रघुवीरा’, ‘चलत मुसाफिर’ और ‘मेरे अंगने में’ जैसे सुपरहिट गाने गाए, जिसे सुनकर दर्शक झूम उठे। मेकर्स के मुताबिक, यह KBC के इतिहास का सबसे लंबा लाइव सिंगिंग सेशन रहा। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले समय में फिल्म ‘सेक्शन 84’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल में नजर आएंगे।






