पकड़ी गई बाघिन के साथ वन विभाग के कर्मचारी (फोटो नवभारत)
Chandrapur Tiger News: चंद्रपुर जिले की सावली तहसील के पाथरी परिसर में दहशत फैलाने वाली बाघिन को आखिरकार वन विभाग ने पकड़ लिया है। इस बाघिन ने दो दिन पहले एक किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। घटना के बाद से पूरे इलाके में डर का माहौल था और ग्रामीणों ने बाघिन को पकड़ने की मांग की थी।
जानकारी के अनुसार, पाथरी परिसर में रहने वाले किसान पर बाघिन ने अचानक हमला कर दिया था। इस हमले में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में थे और खेतों में काम करने से भी कतराने लगे थे। वन विभाग पर दबाव था कि वह जल्द से जल्द इस बाघिन को पकड़े और इलाके को सुरक्षित बनाए।
ग्रामीणों की शिकायत और बढ़ते तनाव को देखते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी विनोद धुर्वे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने विशेष अभियान शुरू किया। टीम में वनरक्षक और स्थानीय कर्मचारी भी शामिल थे। लगातार दो दिनों तक बाघिन की गतिविधियों पर नजर रखी गई।
ट्रैकिंग और मॉनिटरिंग के बाद रविवार की शाम को वन विभाग ने बाघिन को ट्रैंक्विलाइज़र इंजेक्शन देकर बेहोश किया। इसके बाद उसे सुरक्षित रूप से पकड़ लिया गया।
बाघिन के पकड़ने की खबर से इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने वन विभाग की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि अब वे बिना डर के खेतों में काम कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें:- पालघर पर फिर छाया समुद्री खतरा! तट पर मिले 3 संदिग्ध कंटेनर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
चंद्रपुर जिले में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ऐसे में यह सफलता न केवल ग्रामीणों के लिए राहत लेकर आई है, बल्कि वन विभाग के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है।