3 महिलाओं की जान लेने वाली बाघिन पिंजरे में कैद। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
चंद्रपुर: सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के सिंदेवाही उपक्षेत्र के निर्धारित क्षेत्र डोंगरगांव में शनिवार, 10 मई को एक साथ 3 महिलाओं की जान लेने वाली बाघिन को कक्ष क्रमांक 1360 में सटीक रूप से ट्रैक्युलाईज कर उसे बेहोश कर दिया और उसे पिंजरे में कैद कर लिया, जिससे परिसर के लोगों ने राहत की सांस ली है।
सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के सिंदेवाही उपक्षेत्र के निर्धारित क्षेत्र डोंगरगांव में कांता बुधाजी चौधरी 66, मेंढामाल, सारिका शालिक शेंडे 48, मेंढामाल, शुभांगी मनोज चौधरी 30, मेंढामाल यह कक्ष क्रमांक 1355 में तेंदुपत्ता संकलन के लिए गई थीं। तभी बाघ ने हमला किया, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना के बाद घटनास्थल पर तुरंत कैमरा ट्रैप और लाइव कैमरे लगाए गए। इसके आधार पर ब्रम्हपुरी वनविभाग के राकेश सेपट, सहायक वनसंरक्षक एम बी चोपडे, पशुवैद्यकीय अधिकारी डा. रविकांत खोब्रागडे, सशस्त्र पुलिस दल के अजय मराठे, राकेश अहुजा उपस्थित हुए।
उन्होंने डोंगरगांव नियतक्षेत्र कक्ष क्रमांक 1360 में सटीक रूप से निशाना लगाकर बाघिन को ट्रैक्युलाईज कर बेहोश किया। आगे की जांच चल रही है। चंद्रपुर वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक भी घटनास्थल पर मौजूद थे।
सिंदेवाही वन परिक्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी विशाल सालकर के नेतृत्व में एन टी. गडपायले, क्षेत्र सहायक, सिंदेवाही, एस. बी. उसेंडी, क्षेत्र सहायक, नवरगांव, पी. एस. मानकर, क्षेत्र सहायक, गुंजेवाही, के. डी. मसराम, वाई. एम. चौके वनपाल, डी. आर. पेंडोर, वनपाल, ओ. वी. चहांदे, वनक्षेत्रपाल, सिंदेवाही क्षेत्र के वनक्षेत्रपाल, पीआरटी सदस्य, वन मजदूर और वाहन चालक सभी ने सहयोग किया। क्षेत्र में मिले पदचिह्नों के आधार पर बाघिन के उप-वयस्क बाघ की तलाश जारी है तथा बाघ को पकड़ने का अभियान जारी है।