
Motorcycle Collisio:महाराष्ट्र के बीड (सोर्सः सोशल मीडिया)
Beed Accident: महाराष्ट्र के बीड जिले में एक पुलिस वैन और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक मोटरसाइकिल सवार और एक महिला घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार एक महिला को पुलिस वैन से ले जाया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।
यह दुर्घटना शनिवार शाम लगभग पांच बजे अंबाजोगाई-बीड रोड पर येलंब घाट के पास हुई। पुलिस वैन में सुरेश कुटे और उसकी पत्नी अर्चना कुटे सवार थे। दोनों को बीड में ज्ञानराधा मल्टीस्टेट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी द्वारा कथित तौर पर 3,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, अदालत में सुनवाई के बाद सुरेश और अर्चना को अंबाजोगाई से बीड लाया जा रहा था, तभी पुलिस वैन की टक्कर एक मोटरसाइकिल से हो गई, जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि अर्चना कुटे भी घायल हुई हैं, हालांकि उनकी हालत स्थिर है।
ये भी पढ़े: जिस होटल में ठहरे शिंदे के पार्षद…वहीं खाना खाने पहुंचेंगे संजय राउत, ‘मायानगरी’ में मचा सियासी हड़कंप
इस दुर्घटना के बाद नेक्नूर-येलाम्ब सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। सुरेश कुटे सहकारी ऋण समिति के अध्यक्ष थे और अर्चना कुटे इस समिति की व्यवसाय प्रवर्तक थीं। कथित धोखाधड़ी में कई जमाकर्ताओं को ठगा गया है।






