
अरमान मलिक (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Armaan Malik Health Update: बॉलीवुड और इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर फैंस को एक अहम अपडेट दिया है। सोशल मीडिया पर अस्पताल से शेयर की गई उनकी तस्वीर ने सभी को चिंता में डाल दिया था। हालांकि, सिंगर ने साफ किया है कि अब उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
रविवार को अरमान मलिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में उनके हाथ में IV ड्रिप लगी नजर आई, जिसे देखकर फैंस घबरा गए। तस्वीर के साथ अरमान ने कैप्शन में लिखा, “पिछले कुछ दिन सेहत के लिहाज से अच्छे नहीं रहे, लेकिन अब मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं। अब आराम करने और खुद को रीचार्ज करने का वक्त है।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उन्हें किस वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
जैसे ही यह पोस्ट सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। हजारों लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की और सकारात्मक मैसेज भेजे। इस बीच अरमान मलिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट री-शेयर किया, जिसमें लिखा था, “इस साल जिन चीजों का आपको ध्यान रखना है, उनकी लिस्ट में खुद को भी शामिल करना मत भूलिए।” इस पोस्ट से साफ झलकता है कि सिंगर अब अपनी सेहत को प्राथमिकता दे रहे हैं।
last few days have not been fun 🥲
but I’m good now! time to rest up & recharge 🤍 pic.twitter.com/5pCA9as2bb — ARMAAN ✦ (@ArmaanMalik22) January 18, 2026
गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले अरमान मलिक एक अलग वजह से भी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने फैंस से अपील की थी कि वे उन्हें और उनके भाई अमाल मलिक को एक-दूसरे से तुलना करना बंद करें। अरमान ने कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि कुछ लोग दोनों भाइयों को आमने-सामने खड़ा करने की कोशिश क्यों करते हैं, जबकि दोनों अपने-अपने रास्ते पर खुश और सफल हैं।
ये भी पढ़ें- OTT की इस नई K-Drama सीरीज ने मचाया तहलका, IMDb पर 8.3 रेटिंग के साथ ट्रेंडिंग में बनाई जगह
इस मुद्दे पर अमाल मलिक ने भी खुलकर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह और अरमान खून के रिश्ते से जुड़े हैं और कोई भी ताकत उन्हें अलग नहीं कर सकती। अमाल ने फैंस से प्यार फैलाने और एक खुशहाल फैन फैमिली बनाने की अपील भी की थी। फिलहाल, अरमान मलिक के फैंस उनकी जल्द से जल्द पूरी तरह से रिकवरी की दुआ कर रहे हैं और उनके वापस म्यूजिक में लौटने का इंतजार कर रहे हैं।






