
छत्रपति संभाजी नगर (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: जिले में मंगलवार, 2 दिसंबर को होने वाले नगरपालिका व नगर पंचायत मतदान प्रक्रिया के लिए नगरपालिका, पुलिस व राजस्व विभाग को चाहिए कि वह उचित समन्वय रखें।
यही नहीं, मतदान प्रक्रिया सुचारू व पारदर्शी बनाने के लिए उचित एहतियात बरतने के साथ ही तंत्र सुसज्जित रखें। आदर्श आचार संहिता का पालन करने, पुर्नमतदाता पंजीयन बाबत उचित एहतियात बरतने के निर्देश जिलाधिकारी दिलीप स्वामी ने अवलोकन बैठक में दिए।
आसन्न नपा व नगर पंचायत चुनाव के आलोक में जिलाधिकारी स्वामी ने शनिवार, 22 नवंबर को जिले के उप विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका मुख्याधिकारियों से ऑनलाइन संवाद साधकर चुनाव कार्यों का अवलोकन किया।
जिलाधिकारी कार्यालय से नगरपालिका मुख्याधिकारी ऋषिकेश भालेराव उपस्थित थे। उनके अलावा, निवासी उपजिलाधिकारी जनार्दन विधाते, सामान्य प्रशासन विभाग के उप जिलाधिकारी संगीता राठौड़, पैठण फुलंब्री की उपविभागीय अधिकारी नीलम बाफना, कन्नड़, वैजापुर, पैठण गंगापुर व सिल्लोड़ नगरपालिकाओं के मुख्याधिकारियों की भी बैठक में मौजूदगी रही।
बैठक में स्वामी ने कहा कि नियंत्रण कक्ष को चाहिए कि वह नियमावली के अनुसार कानून व्यवस्था अबाधित रखकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई व प्रत्यक्ष बंदोबस्त का उचित नियोजन नपा चुनाव में करे, डीएम का मत था कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल महाविद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करे।
प्रसार माध्यम, स्थानीय कलाकारों व विभिन्न लोगों के जरिए मतदान प्रतिशत बढ़ाएं, पारदर्शिता से चुनाव संपन्न कराने के लिए रिस्पॉन्स व प्रतिसाद समय कम करने की कोशिश की। बैठक में डीएम स्वामी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में उम्मीदवार अलग-अलग अनुमतियों के लिए आवेदन करते है। इसे देखते हुए प्रक्रिया के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नपा कार्यालयों में दर्शनी स्थल पर लगाएं।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar में बेकाबू ईवी कार की टक्कर से ऑटो चकनाचूर, बाइक सवार गंभीर
बैठक में जिलाधिकारी स्वामी ने कहा कि मतदान के दिन 2 दिसंबर को वोटर्स को उचित सुविधाएं देने के साथ ही केंद्रों का मुआयना कर सुसज्जता रखने बाबत विशेष लक्ष ध्यान दें। इसके लिए प्रत्यक्ष भेट देकर आदर्श आचार संहिता का पालन करने सभी को काम करने, पुर्नमतदाता पंजीयन बाबत उचित एहतियात बतरने के लिए केंद्र अध्यक्षों को विशेष प्रशिक्षण व सूचनाओं का पालन करने के निर्देश भी दिए गए।






