
स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल की संगीत में लगा ग्लैमर का तड़का
Palash Muchhal-Smriti Mandhana Sangeet: इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी से पहले दोनों की संगीत सेरेमनी बेहद शाही और रोमांटिक अंदाज में सम्पन्न हुई, जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कपल की केमिस्ट्री, रोमांटिक सरप्राइज और शानदार डांस मूव्स ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।
संगीत की रात की सबसे खास बात वह पल था जब पलाश मुच्छल ने स्टेज पर खड़े होकर स्मृति मंधाना के लिए आइकॉनिक गाना ‘गुलाबी आंखें जो तेरी देखी’ गाकर सभी को चौंका दिया। स्मृति भी पलाश के इस सरप्राइज पर शरमा उठीं और पूरे समय मुस्कुराते हुए उन्हें सुनती रहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और फैन्स इसे ‘स्वीटेस्ट मोमेंट’ बता रहे हैं।
संगीत समारोह में दोनों ने कई रोमांटिक डांस भी किए। एक वायरल वीडियो में दोनों सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘सलाम-ए-इश्क’ के हिट गाने ‘तेनू लेकर मैं जावांगा’ पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस खत्म होते ही उनकी रोमांटिक पोज़ पर मेहमानों ने जोरदार तालियां बजाईं और हूटिंग की। इसके अलावा कपल ने फिल्म ‘ओम शांति ओम’ का लोकप्रिय गाना ‘अगर मैं कहूँ’ पर भी परफॉर्म किया।
लुक्स की बात करें तो पलाश मुच्छल ऑल-ब्लैक आउटफिट में बेहद डैपर दिखाई दिए, जबकि स्मृति मंधाना ने गोल्डन गाउन में सबका दिल जीत लिया। उनकी सादगी और ग्रेसफुल लुक की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। फैंस स्मृति और पलाश को ‘क्यूटेस्ट कपल’ और ‘मेड फ़ॉर ईच अदर’ बता रहे हैं। पलाश की बहन और फेमस सिंगर पलक मुच्छल ने भी कपल के साथ कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे। तस्वीरों में स्मृति पर्पल कट-आउट इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आईं।
ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: रजनी ताई की ट्रेनिंग में चमकेगी अनुपमा, मैदान पर बरसाएगी चौके-छक्के
इसके पहले स्मृति ने गुरुवार को अपनी टीममेट्स जेमिमा रोड्रिग्स, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी के साथ डांस करते हुए अपने इंगेजमेंट का ऐलान किया था। सभी ने मिलकर फिल्म ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ के गाने ‘समझो हो ही गया’ पर परफॉर्म किया, जिसके अंत में स्मृति ने अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की थी। अब प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि कपल आज यानी 23 नवंबर को शादी के खूबसूरत सफर की शुरुआत करने वाला है।






