
संभाजीनगर में जल संकट (pic credit; social media)
Chhatrapati Sambhajinagar News In Hindi: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मनपा व महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण को शहर की नई जलापूर्ति योजना के तहत 2,500 मिमी व्यास की मुख्य पाइपलाइन से दिसंबर में 200 एमएलडी पानी देने के लिए कड़े आदेश दिए हैं।
पर जमीनी स्तर पर काम की गति, तकनीकी जटिलताएं व लंबित कार्य देखते हुए यह लक्ष्य समय पर पूरा होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। अंतिम चरण में 3,700 एचपी के पंप, उसी क्षमता की मोटरें, मेनिफोल्ड पाइप कनेक्शन, कॉफरडैम हटाना, साइफन प्रणाली से पानी उठाना, पाइपलाइन की धुलाई ये सभी काम अत्यंत संवेदनशील व जोखिमपूर्ण हैं।
तकनीकी अधिकारियों का कहना है कि थोड़ी भी जल्दबाजी या गलती पूरे जलप्रणाली को संकट में डाल सकती है। इसी कारण, चुनावों से पहले 200 एमएलडी पानी शहर तक पहुंचने की संभावना बेहद कम मानी जा रही है।
वास्तविक जलापूर्ति संभवतः चुनावों के बाद ही शुरू हो पाएगी। 38 किमी लंबी 2,500 मिमी पानी की पाइप लाइन की दो बार धुलाई करनी है। जिसके लिए करीब 6 सप्ताह का समय आवश्यक होगा, इस अवधि में अन्य शेष कार्य भी जारी रहेंगे।
ये भी पढ़ें :- Sambhajinagar: करमाड़ ऑनलाइन गेम ठगी का मास्टरमाइंड साहिल कुरैशी फरार, पुलिस ने तेज की तलाश
नक्षत्रवाड़ी-जायकवाड़ी के बीच मुख्य पाइप लाइन के 8 गैप जोडना, जैकवेल-पुराना पंपगृह के बीच आधा किमी पाइपलाइन बिछाना। पंपों को बिजली आपूर्ति हेतु 35 किमी बिजली केबल बिछाना, 6 में से अभी केवल 1 पंप स्थापित, बाकी 5 पंप व मोटरें लगानी व मेनिफोल्ड पाइप बसाकर कंक्रीटिंग का काम।
साइफन प्रणाली के लिए 300 मिमी पाइपलाइन बिछाना। मुख्य लाइन की दो बार विस्तृत सफाई, नक्षत्रवाड़ी जल शुद्धिकरण केंद्र से ऊंची टेकियों तक पानी पहुंचाने के लिए बिजलीकरण, शहर की 1000 किमी आंतरिक पाइपलाइनों की सफाई।






