
Family Violence:अकोला जिला (सोर्सः सोशल मीडिया)
Akola crime News: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर भाई-भाभी के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने भाभी पर लकड़ी की काठी से हमला कर दिया। यह घटना मुर्तिजापुर तहसील के बिडगांव गांव में हुई। इस मामले में मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता देवकन्या वाकपांजर (45), निवासी बिडगांव, खेत से काम कर पति के साथ घर लौटी थीं। उसी समय उनका रिश्तेदार विजय वाकपांजर घर के सामने आया और शिकायतकर्ता के पति से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए विवाद शुरू कर दिया।
वाद-विवाद के दौरान जब शिकायतकर्ता बीच-बचाव करने आगे आईं, तो आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा, “तू ज्यादा मत बोल।” इसके बाद घर के आंगन में पड़ी लकड़ी की काठी उठाकर आरोपी ने शिकायतकर्ता के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गईं।
ये भी पढ़े: भाजपा की 10 सीटें घटीं, कांग्रेस की 8 बढ़ीं; अकोला के नतीजों ने महायुति और अघाड़ी को किया हैरान, जानें समीकरण
शिकायतकर्ता के बयान और चिकित्सीय प्रमाणपत्र के आधार पर मुर्तिजापुर ग्रामीण पुलिस थाने में भा.दं.सं. की धारा 118(1), 351(2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की जांच थानेदार श्रीधर गुट्टे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक दीपक कानडे कर रहे हैं।






