
Maharashtra Cabinet Meeting:नगर निगम चुनाव (सोर्सः सोशल मीडिया)
Maharashtra Government Decisions: महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक आज (17 जनवरी) मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में राज्य के विकास, शहरी परिवहन, कृषि, सिंचाई, रोजगार और पुलिस आवास से जुड़े 10 अहम फैसले लिए गए। खास तौर पर मुंबईकरों को बड़ी राहत देते हुए अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी–न्हावा शेवा अटल सेतु के टोल चार्ज में एक और साल की छूट देने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट ने डायरेक्टरेट ऑफ फाइनेंस एंड स्टैटिस्टिक्स के 1,901 पदों के पुनर्गठन को मंजूरी देते हुए इसका नाम बदलकर कमिश्नरेट ऑफ फाइनेंस एंड स्टैटिस्टिक्स करने का फैसला लिया। साथ ही जिला नियोजन समितियों, संयुक्त आयुक्त (प्लानिंग), विभागीय आयुक्त कार्यालय, मानव विकास कार्यक्रम, वैधानिक विकास बोर्ड, तीर्थयात्रा विकास कार्यक्रम और नक्सलवाद विशेष एक्शन प्लान सेल के लिए संशोधित अधिकारी-कर्मचारी संरचना को स्वीकृति दी गई।
ये भी पढ़े: ‘धुरंधर देवेंद्र’ के पोस्टर्स से सजी मुंबई, महाराष्ट्र की सियासत के ‘किंग’ बनें फडणवीस, देखें VIDEO
मंत्रिमंडळ बैठकीतील महत्त्वाचे निर्णय (संक्षिप्त)@Dev_Fadnavis#Maharashtra #DevendraFadnavis #CabinetDecision #मंत्रिमंडळनिर्णय pic.twitter.com/WWzah2t2jF — CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) January 17, 2026






