
Grok AI (Source. X)
Elon Musk Grok Ban: Elon Musk के AI चैटबॉट Grok को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। इंडोनेशिया और मलेशिया के बाद अब फिलीपींस सरकार ने भी Grok की वेबसाइट को देश में ब्लॉक कर दिया है। सरकार का आरोप है कि यह AI अश्लील और आपत्तिजनक तस्वीरें तैयार करने में सक्षम है। खासतौर पर बच्चों से जुड़े कंटेंट को लेकर फिलीपींस ने गंभीर चिंता जताई है। इसी मामले को लेकर अब सरकार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के साथ सीधी बातचीत की तैयारी में है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलीपींस सरकार का कहना है कि Grok में मौजूद पोर्नोग्राफिक कंटेंट जनरेट करने की क्षमता समाज के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है। साइबरक्राइम इन्वेस्टिगेशन एंड कोऑर्डिनेटिंग सेंटर के प्रमुख रेनाटो पराइसो ने बताया कि सरकार चाहती है कि Grok से अश्लील और खासतौर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े फीचर्स पूरी तरह हटाए जाएं। इसी वजह से देश के इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को Grok की वेबसाइट ब्लॉक करने का निर्देश दिया गया। सरकार का मानना है कि यह फैसला नागरिकों की सुरक्षा के लिए जरूरी था।
हालांकि फिलीपींस में Grok की वेबसाइट बंद कर दी गई है, लेकिन यह AI चैटबॉट अब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस्तेमाल किया जा सकता है। रेनाटो पराइसो के अनुसार, यही सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। फिलहाल सरकार वेबसाइट्स को तो ब्लॉक कर सकती है, लेकिन X जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद फीचर्स तक पहुंच रोकना आसान नहीं है। इसी कारण फिलीपींस सरकार X के अधिकारियों से सीधे संवाद करना चाहती है।
ये भी पढ़े: iPhone 16 सस्ता कहां मिल रहा है? Amazon vs Flipkart Republic Day Sale की सच्चाई आपको चौंका देंगी
Elon Musk की कंपनी xAI ने बयान जारी कर कहा है कि वह Grok से असली लोगों की अश्लील तस्वीरें बनाने की क्षमता को बंद कर रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की ओर से इस पूरे मामले पर कोई स्पष्ट आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। जब xAI से फिलीपींस के फैसले पर सवाल पूछा गया, तो कंपनी ने सिर्फ “Legacy Media Lies” कहकर जवाब दिया, जिससे विवाद और भड़क गया।
फिलीपींस से पहले इंडोनेशिया और मलेशिया भी Grok पर सख्त कदम उठा चुके हैं। इंडोनेशिया सरकार ने कहा था कि यह फैसला महिलाओं, बच्चों और समाज को AI से बनने वाले फर्जी अश्लील कंटेंट से बचाने के लिए लिया गया है। वहीं मलेशिया ने तो X और xAI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी तक दे दी है। इससे साफ है कि एशियाई देशों में AI कंटेंट को लेकर सख्ती लगातार बढ़ रही है।






