
ग्वालियर में सड़क हादसा (सोर्स- सोशल मीडिया)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक तेज़ रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर चल रहे कांवड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे में 4 कांवड़ियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 6 कांवड़िये गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर गिरवाई थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर चौराहे पर हुआ। कांवड़ियों को टक्कर मारने के बाद कार भी सड़क किनारे एक गड्ढे में गिर गई। गाड़ी के मालिक की पहचान हो गई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी कांवड़िये सामरिया के सिदना का चक गांव के रहने वाले हैं। वे मंगलवार रात एक समूह में कांवड़ लेकर जा रहे थे। तभी तकरीबन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आ रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसने सड़क किनारे चल रहे कांवड़ यात्रियों को टक्कर मार दी और खुद एक गहरे गड्ढे में जा गिरी।
कंपू थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार के अनुसार, “जिस कार से हादसा हुआ, वह इंदौर आरटीओ में पंजीकृत है। कार चालक फरार है। कार की गति 100-120 किमी प्रति घंटा थी। इतनी तेज़ गति में कार का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर कांवड़ियों से टकराकर खाई में जा गिरी।”
घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की भी कोशिश की, जिसे देखते हुए सीएसपी रॉबिन जैन भी तीन थानों के बल के साथ मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाइश देकर शांत किया। साथ ही, घायलों को भी इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें: धनबाद में धंसी कोयला खदान, 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत, चारों तरफ मची चीख-पुकार
पुलिस ने बताया कि सावन के महीने में ग्रामीण उत्तिला के भदावना कुंड से कांवड़ लाकर अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में चढ़ाते हैं। यह सिलसिला कई सालों से चला आ रहा है। मंगलवार को भी 16 लोगों का एक समूह जल भरने निकला था। इस दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।






