
एमपी में 'बाबर शौचालय' (सोर्स- सोशल मीडिया)
MP Viral News: मध्य प्रदेश के अशोक नगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक सामुदायिक शौचालय पर ‘बाबर शौचालय’ नाम का पोस्टर लगा दिया है। बीजेपी नेताओं ने पश्चिम बंगाल में विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखे जाने के विरोध में ऐसा किया है। इसके साथ ही चेतावनी दी कि यदि बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई जाती है तो वे जगह-जगह शौचालयों का नाम ‘बाबर शौचालय’ रखेंगे।
मध्य प्रदेश के अशोक नगर में एक कम्युनिटी टॉयलेट पर ‘बाबर शौचालय’ नाम के पोस्टर चिपकाए गए हैं। भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष बबलू यादव और उनके साथियों ने ये पोस्टर बाईपास रोड पर मौजूद एक म्युनिसिपल टॉयलेट पर चिपकाए। यादव ने कहा कि यह कार्रवाई विधायक हुमायूं कबीर के पश्चिम बंगाल में ‘बाबरी मस्जिद’ की नींव रखने के विरोध में की गई।
उन्होंने बाबर को हमलावर बताया। भाजपा किसान मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि वे भविष्य में दूसरे शौचालयों का नाम ‘बाबर शौचालय’ रखने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बाबर के नाम पर कोई मस्जिद बनी तो वे हर जगह शौचालय का नाम बदलकर ‘बाबर शौचालय’ रख देंगे। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।
अशोकनगर, मध्यप्रदेश | 7 दिसंबर “TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की बुनियाद रखने” के विरोध में
BJP ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बबलू यादव भटूरिया ने खुली धमकी दी , “बाबर के नाम से मस्जिद बनाओगे तो उसी के अंदर तुम्हें गाड़ देंगे, कब्रिस्तान बना देंगे।” यही नहीं, उसने… pic.twitter.com/Y8GkHfHNFu — Team Rising Falcon (@TheRFTeam) December 8, 2025
यादव ने यह भी कहा कि उन्हें एपीजे अब्दुल कलाम जैसे राष्ट्र-निर्माताओं के नाम पर मस्जिद बनाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन बाबर, अकबर और हुमायूं जैसे हमलावरों के नाम पर मस्जिद नहीं बनने देंगे। ऐसे किसी भी कदम का विरोध किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने धमकी भी दी है।
यादव ने बाबर को आक्रांता बताते हुए कहा कि उसने भारत में तबाही मचाई थी। चंदेरी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बाबर की वजह से रानी मणिमाला और 1600 दूसरी रानियों को जौहर करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यादव के मुताबिक बाबर ने कई मंदिर भी तोड़े थे।
यह भी पढ़ें: लपेटे में आए CJI पर जूता फेंकने वाले वकील, चप्पलों से हुई पिटाई…तो लगाया सनातन का जयकारा- VIDEO
पश्चिम बंगाल में 6 दिसंबर को विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबर के नाम पर बनाई जाने वाली मस्जिद के शिलान्यास का ज़िक्र करते हुए यादव ने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जैसे 1992 में बाबरी ढांचा गिराया गया था वैसे ही वहां बनी कोई भी मस्जिद भी गिरा दी जाएगी।






