
‘धुरंधर 2’ में धमाका करेंगे आर माधवन
Dhurandhar 2 R Madhavan: आदित्य धर की स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। फिल्म की कहानी, निर्देशन और मल्टी-स्टार कास्ट ने दर्शकों को बांधकर रखा है। वहीं अब फिल्म के अंत में मेकर्स ने इसके सीक्वल की घोषणा कर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इसी बीच फिल्म में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक अजय सान्याल का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने अपने रोल और ‘धुरंधर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
आर माधवन ने अपने किरदार के अगले फेज से पर्दा उठाया है। बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने निर्देशक आदित्य धर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आदित्य धर एक साधु की तरह हैं। इतनी गहन और चुनौतीपूर्ण फिल्म बनाने की उथल-पुथल के बीच भी वह शांत रहते हैं। ‘धुरंधर’ के बाद मैं उनके साथ बार-बार काम करना चाहता हूं।
सीक्वल को लेकर माधवन ने बताया कि पहले पार्ट में उनकी स्क्रीन प्रजेंस सीमित रही, लेकिन दूसरे हिस्से में अजय सान्याल का किरदार पूरी तरह विस्तार पाता दिखेगा। उन्होंने हिंट दिया कि ‘धुरंधर 2’ में वह रणवीर सिंह के किरदार को जासूस बनने की ट्रेनिंग देते नजर आएंगे, जिससे उनके रोल की अहमियत कई गुना बढ़ जाएगी। इससे साफ है कि दूसरे भाग में माधवन का योगदान न सिर्फ ज्यादा होगा, बल्कि कहानी के मोड़ भी उन्हीं के किरदार के इर्द-गिर्द घूमेंगे।
इस साल अपने कार्यकाल को याद करते हुए आर माधवन ने कहा कि 2024–25 उनके करियर का बेहद खास और क्रिएटिव पीक रहा है। उन्होंने ओटीटी से लेकर थिएटर तक कई प्रोजेक्ट्स किए। उन्होंने कहा कि मैंने साल की शुरुआत ‘हिसाब बराबर’ से की और अंत ‘धुरंधर’ जैसी महत्वपूर्ण फिल्म के साथ कर रहा हूं। मुझे बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला, मणिरत्नम, कमल हासन, राजकुमार हिरानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, आनंद एल राय और अब आदित्य धर।
ये भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण बनेंगी विक्की कौशल की ‘महावतार’ की नायिका! मैडॉक ऑफिस में दिखीं एक्ट्रेस
आदित्य धर की ‘धुरंधर’ ने अपने पहले पांच दिनों में 142 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर दी है। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन जैसे सितारों से सजी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। मेकर्स पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि इसका अगला पार्ट 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा।






