
लंबित मांगों को लेकर पेंशनधारकों का दिल्ली में आंदोलन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola municipal election 2025: अकोला जिले के ईपीएस-95 पेंशनधारक अपनी लंबित मांगों को लेकर दिल्ली में होने वाले आंदोलन में शामिल होंगे। इस संदर्भ में तैयारी बैठक आयोजित की गई, जिसमें पेंशनधारकों को जागरूक किया गया। उनकी प्रमुख मांग पेंशन वृद्धि है। धरना, मोर्चे और निवेदन देने के बावजूद अब तक मांगें पूरी नहीं हुईं। अखिल भारतीय समन्वय समिति द्वारा 10 दिसंबर को नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर इस आंदोलन का आह्वान किया गया है।
मांगों की पूर्ति के लिए आज धरना
कलाकारों की विभिन्न लंबित मांगों को पूरा करने हेतु 10 दिसंबर को नागपुर के यशवंत स्टेडियम, धंतोली में सुबह 11:30 बजे कलावंत प्रतिष्ठान के बैनर तले धरना आंदोलन आयोजित किया जाएगा।
प्रमुख मांगों में स्थानीय स्वराज संस्थाओं से आवश्यक वाद्य सामग्री उपलब्ध कराना तथा विधायक निधि से तहसील स्तर पर सांस्कृतिक भवन निर्माण शामिल हैं। आंदोलन का नेतृत्व संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अवचार कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: शराब विक्रेताओं पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश, तहसीलदार गणेश माली ने दिखाई सख्ती
दुसरी एक घटना में बालापुर तहसील के कारंजा-रमजानपुर फाटा पर विवाद शांत कराने गए युवक गौरव बायस्कार (22) की चाकू से वार कर हत्या कर दी गई।घटना से ग्रामस्थों में आक्रोश व्याप्त है। निंबा फाटा पर श्रद्धांजलि देकर विरोध जताया गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी विजय मोरे और संतोष मोरे (निवासी लोहारा) ने विवाद के दौरान गौरव पर हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी विजय मोरे को गिरफ्तार किया गया है। घटना के विरोध में सकल हिंदू समाज ने जनआक्रोश मोर्चा निकाला।






