
तिलक वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Tilak Varma record in T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20I सीरीज के पहले मुकाबले में तिलक वर्मा ने अपने करियर का एक महत्वपूर्ण मुकाम हासिल किया। मिडिल ऑर्डर के युवा बल्लेबाज ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर में 1000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले, वर्मा केवल 4 रन पीछे थे। अपनी पारी में आवश्यक रन बनाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल कर ली।
तिलक वर्मा ने यह रिकॉर्ड केवल 34 पारियों में पूरा किया है। इस तेजी और निरंतरता ने उनकी शानदार T20 फॉर्म को बयां किया है। इस उपलब्धि के साथ तिलक वर्मा T20 इंटरनेशनल में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 23 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने अपने छोटे से करियर में ही टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर में अपनी जगह मजबूत कर ली है।
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗨𝗻𝗹𝗼𝗰𝗸𝗲𝗱 🔓 1⃣0⃣0⃣0⃣ T20I runs and counting for the impressive Tilak Varma 👏 Updates ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/L4wr701GCV — BCCI (@BCCI) December 9, 2025
तिलक वर्मा की यह उपलब्धि इसलिए और खास मानी जा रही है क्योंकि उन्होंने अक्सर दबाव की परिस्थितियों में बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। उनके खेल में संतुलन और मैच के दौरान रणनीति अपनाने की क्षमता साफ झलकती है। टीम के लिए मुश्किल हालात में रन बनाना और टिककर खेलना उनके खेल की ताकत को दर्शाता है।
कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में तिलक वर्मा को 2026 में होने वाले घरेलू T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम की रणनीति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला माना जा रहा है। घरेलू टूर्नामेंटों और अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उनका फॉर्म लगातार अच्छा रहा है। टीम इंडिया के लिए यह युवा बल्लेबाज किसी भी मैच में गोल्डन पार्टनर की तरह काम कर सकता है।
ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का हुआ ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका
23 साल के तिलक वर्मा ने अपने छोटे करियर में ही टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि टीम के लिए भी रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है। लगातार शानदार प्रदर्शन उन्हें आने वाले वर्षों में टीम का भरोसेमंद बल्लेबाज बनाता है। तिलक वर्मा का यह फॉर्म और अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।






