हींग का सेवन सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है?(सौ.सोशल मीडिया)
Hing khane ke fayde: भारतीय घरों की रसोई में कुछ मसाले ऐसे होते हैं जो हर घर की पहचान मानी जाती है। इन्हीं में से एक है हींग। खाने की खुशबू बढ़ाने वाला ये छोटा सा मसाला, सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं। हींग का ज़िक्र आते ही सबसे पहले दाल का तड़का याद आता है, लेकिन इसके फायदे सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं हैं।
हींग पाचन सुधारने से लेकर ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने, मासिक धर्म के दर्द से राहत देने और सर्दी-खांसी में भी आराम पहुंचाता है। ऐसे में आइए जानते है हींग का सेवन सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है?
हींग का सबसे बड़ा लाभ डाइजेस्टिव सिस्टम को दुरुस्त करना है। यह गैस, अपच, पेट दर्द और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है। खाने में में चुटकीभर हींग डालने या गर्म पानी में इसे घोलकर पीने से पेट से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
हींग का सेवन करने से सूजन और दर्द कम होता हैं। हींग में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द, सिरदर्द और शरीर में होने वाली सूजन को कम करने में मदद करते हैं। हींग का पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से तुरंत राहत मिलती है।
महिलाओं के लिए हींग बेहद फायदेमंद है, क्योंकि यह पीरियड्स की अनियमितता और दर्द को कम करता है। गुनगुने पानी में हींग और शहद मिलाकर पीने से ऐंठन में राहत मिलती है।
हींग का पेस्ट लगाने से कीड़े के काटने से होने वाली जलन और खुजली में राहत मिलती है।
हींग का सेवन त्वचा और बालों फायदेमंद है। हींग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो स्किन इन्फेक्शन, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में सहायक होते हैं। यह स्कैल्प को हेल्दी रखकर बालों की ग्रोथ को प्रमोट करता है।
यह भी पढ़ें:-हरतालिका तीज में घर-घर बनती है लाजवाब बिहारी मिठाई ‘खजूर-पड़किया’, जानिए इसकी रेसिपी
हींग की तासीर गर्म होती है, इसलिए यह गैस और एसिडिटी में काफी राहत देता है। आप चाहें तो गर्म दूध में थोड़ा सा हींग मिलाकर भी इसका सेवन कर सकते है। वहीं, अगर सिरदर्द हो रहा हो, तो हींग का पानी पीने से भी आराम मिल सकता है।