नायरा बनर्जी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का जिक्र अक्सर किसी ना किसी वजह से होता ही रहता है। इस शो में नजर आने वाले ज्यादातर कंटेस्टेंट्स चर्चा का हिस्सा रहते हैं। लेकिन अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बिग बॉस 18 फेम सारा अरफीन खान ने ऐसी हरकत कर दी है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, एक इवेंट में पहुंचने के बाद सारा अरफीन खान और नायरा बनर्जी ने पैपराजी के लिए साथ में पोज दिया, लेकिन वीडियो में कैद हुआ एक पल बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट पर भारी पड़ता नजर आ रहा है। अब यूजर्स इसके लिए उनकी क्लास लगा रहे हैं।
सारा ने नायरा को भरी भीड़ में मारी लात
इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि सारा ने मस्ती करते हुए नायरा को लात मार दी। इसके बाद सारा ने नायरा को दूसरी तरफ जाने का इशारा भी किया। सारा और नायरा ने तो मजाक समझकर इस घटना को यूं टाल दिया था। लेकिन इस घटना के बाद नायरा असहज और शर्मिंदगी महसूस करती दिखाई दीं। इस दौरान उनके साथ एलिस कौशिक समेत कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे। फिलहाल, सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर सारा के बर्ताव पर सवाल खड़े किए।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो देखकर यूजर्स ने लगाई लताड़
यूजर्स ने सारा अरफीन खान के इस व्यवहार की जमकर आलोचना की। साथ ही पब्लिक प्लेस पर ऐसा करना लोगों को बिल्कुल रास नहीं आया है। उन्हें लग रहा कि सारा ने इसके अपनी सारी हदों को पार कर दिया है। इस बीच एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनका रिएक्शन काफी क्यूट लगा, लेकिन ये लात मारना बिल्कुल भी ठीक नहीं था।
वहीं दूसरे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ये औरत काफी पहले से बदतमीज है। तीसर ने लिखा कि, ‘सारा बिग बॉस में भी रियल थी, क्योंकि बदतमीज वहां पर भी और यहां भी जारी है। एक और ने इस हरकत को अपमानजनक बताया है। साथ ही अन्य ने सारा के इशारे को अहंकार से भरा बताया है।