
ड्यूड का बॉक्स ऑफिस पर तूफान
Dude Box Office Collection: तमिल सिनेमा की रोमांटिक फिल्म ‘ड्यूड’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म ने सिर्फ दो हफ्तों में ही जबरदस्त बिजनेस कर 97 प्रतिशत प्रॉफिट कमा लिया है। प्रदीप रंगनाथन स्टारर यह फिल्म दर्शकों के बीच बड़ी हिट साबित हो रही है और अब यह उनके करियर की सेकंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है।
ट्रेड पोर्टल Sacnilk के मुताबिक, ‘ड्यूड’ ने दूसरे मंगलवार को 1.34 करोड़ रुपये और बुधवार को करीब 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म ने 8 दिनों में ही 68.09 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। फिल्म का बजट करीब 35 करोड़ रुपये था, ऐसे में फिल्म ने अब तक 97% प्रॉफिट कमा लिया है। पहले हफ्ते में ‘ड्यूड’ ने 56.5 करोड़ रुपये की कमाई की। आठवें दिन फिल्म ने 2 करोड़, नौवें दिन 3.4 करोड़, दसवें दिन 3.5 करोड़ और 11वें दिन 1.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है और इसे दर्शकों से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का भरपूर फायदा मिल रहा है। ‘ड्यूड’ अब प्रदीप रंगनाथन के करियर की सेकंड हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है। उनकी टॉप ग्रॉसिंग फिल्म ‘ड्रैगन’ है, जिसने 102.55 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर उनकी ‘लव टुडे’ है, जिसने 66.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
‘ड्यूड’ ने अब ‘लव टुडे’ को पीछे छोड़ दिया है और जल्द ही ‘ड्रैगन’ को भी पछाड़ सकती है। ‘ड्यूड’ ने न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि ओवरसीज मार्केट में भी शानदार प्रदर्शन किया है। फिल्म ने दुनियाभर में 107.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ओवरसीज से ही फिल्म को 27.40 करोड़ रुपये की शानदार कमाई हुई है।
ये भी पढ़ें- अरमान-अभिरा का फेक वीडियो वायरल, भाईदूज की खुशियों के बीच पोद्दार हाउस में मचा बवाल
प्रदीप रंगनाथन ने बतौर एक्टर 2019 में ‘Comali’ से कैमियो के तौर पर डेब्यू किया था। 2022 में उनकी फिल्म ‘लव टुडे’ ने उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘ड्रैगन’ और अब ‘ड्यूड’ के जरिए लगातार हिट्स दी हैं। अब प्रदीप अपनी अगली फिल्म ‘लव इंश्योरेंस कंपनी’ में नजर आने वाले हैं, जो फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।






