
ईशानी की हालत देख टूटेगा अनुपमा का दिल
Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में एक बार फिर कहानी में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। दीवाली के बाद अब शो में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ ईशानी अपनी गलती की सजा भुगत रही है, वहीं दूसरी ओर अनुपमा की जिंदगी में फिर से अनुज कपाड़िया की एंट्री होने जा रही है, लेकिन इस बार उसका अंदाज़ बेहद रहस्यमयी होगा। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा की ज़िंदगी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।
शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि ईशानी की कुछ प्राइवेट तस्वीरें एक आदमी वायरल करने की धमकी देता है। ब्लैकमेलिंग से परेशान ईशानी नींद की गोलियां खा लेगी। जैसे ही यह खबर अनुपमा तक पहुंचेगी, वह मुंबई जाते-जाते बीच रास्ते से ही वापस लौट आएगी। अस्पताल पहुंचते ही अनुपमा को एहसास होगा कि अब उसे अपने परिवार के साथ रहना होगा।
ईशानी के हादसे के बाद अनुपमा फैसला करेगी कि वह डांस की दुनिया से ब्रेक लेकर दोबारा ‘अनु की रसोई’ में काम करेगी। अनुपमा खुद से वादा करेगी कि वह इस रेस्टोरेंट को फिर से अपनी पुरानी रौनक लौटाकर देगी और परिवार के लिए एक नई शुरुआत करेगी। शो में असली ट्विस्ट तब आएगा जब एक अनजान शख्स अनुपमा की ज़िंदगी में कदम रखेगा। यह आदमी हमेशा उसके आसपास मंडराता रहेगा लेकिन अपना चेहरा नहीं दिखाएगा। अनुपमा को लगने लगेगा कि जैसे उसका अनुज उसके आस-पास ही है। जब वह इस मिस्ट्री मैन के गले में अनुज की चेन और जेब में अनुज की तस्वीर देखेगी, तो वह पूरी तरह हैरान रह जाएगी।
अब दर्शकों को दिखाया जाएगा कि अनुपमा इस रहस्य के पीछे का सच जानने के लिए निकल पड़ेगी। वह ईशानी के ब्लैकमेलर को पकड़ने और अनुज की सच्चाई जानने दोनों मिशनों पर जुट जाएगी। अनुपमा ब्लैकमेलर को रंगेहाथ पकड़कर उसकी जमकर पिटाई करेगी। सीरियल के अगले एपिसोड में अनुपमा कोठारी हाउस जाकर बड़ा हंगामा करेगी। वह ऐलान करेगी कि परी और राजा का तलाक नहीं होगा। अनुपमा के सामने कई राज खुलने वाले हैं, जिनसे शो की कहानी एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगी।






