हवेली का चक्कर: परी हुई प्रेग्नेंट, तुलसी करेगी रणविजय को सबक सिखाने की तैयारी
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: स्मृति ईरानी (Smriti Irani) का प्रतिष्ठित सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) के आगामी एपिसोड्स में एक बड़ा फैमिली ड्रामा देखने को मिलने वाला है। एक तरफ जहां तुलसी और मिहिर (Tulsi-Mihir) ‘पार्वती की हवेली’ खरीदने की कोशिश में लगे हैं, वहीं जल्द ही उन्हें अपनी बेटी परी (Pari) की वजह से एक नई और बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। सीरियल की कहानी में जल्द ही परी, रणविजय (Ranvijay) के जाल में फंसकर प्रेग्नेंट हो जाएगी, जिससे तुलसी और मिहिर की परिवार में इज्जत दांव पर लग जाएगी।
शो में अब तक आपने देखा कि मिहिर ने ओम (Om) से उसकी पुरानी हवेली खरीदने के लिए कहा, लेकिन ओम ने मिहिर को मना कर दिया, जिससे मिहिर को सदमा लगा। हालांकि, सीरियल की कहानी में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल में आप देखेंगे कि ओम और पार्वती (Parvati) तुलसी के कहने पर अपनी हवेली मिहिर को देने के लिए राजी हो जाएंगे, जिसके बाद पूरे परिवार में दिवाली का जश्न मनाया जाएगा। इसी बीच पार्वती, परी और नॉयना को खूब ताने कसती हुई नजर आएंगी। हवेली खरीदते ही मिहिर, तुलसी को बिना बताए वह हवेली परी के नाम करने वाला है। यह बात जानकर तुलसी सदमे में आ जाएगी और मिहिर को रोकने की कोशिश करेगी। वहीं, दूसरी तरफ ऋतिक अपनी ही नौकरानी के प्यार में पड़ने वाला है।
ये भी पढ़ें- ओम पुरी से सलमान ने कहा था- जाओ कुछ और करो, अभिनव कश्यप ने लगाया गंभीर आरोप
तुलसी और मिहिर की नाक के नीचे, उनकी बेटी परी बहकने वाली है। हवेली मिलते ही परी जल्द ही रणविजय के साथ समय बिताएगी। इसी दौरान रणविजय की वजह से परी प्रेग्नेंट हो जाएगी। यह बात जानकर परी को भी गहरा सदमा लगेगा। हवेली पाने की फिराक में बैठा रणविजय, परी को नजरअंदाज करेगा और उससे शादी करने के लिए इनकार कर देगा। ऐसे में परी गुस्से में आकर अपने इस आशिक को धमकी देने वाली है।
रणविजय की हरकतों से परी को यह समझ आ जाएगा कि उसने कभी भी उससे प्यार नहीं किया था, जिससे उसका दिल टूट जाएगा। हालांकि, इतना सब होने के बाद भी रणविजय नहीं सुधरेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, तुलसी को जल्द ही रणविजय की सच्चाई और परी की हालत के बारे में पता चलेगा। तुलसी को यह भी पता चल चुका है कि रणविजय और सुहास अच्छे इंसान नहीं हैं। अपनी बेटी परी को इंसाफ दिलाने और वृंदा (Vrinda) को बचाने के लिए तुलसी एक बड़ा खेल खेलेगी, जिसके तहत वह वृंदा की सगाई तुड़वा देगी और रणविजय को सबक सिखाएगी।