बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा बरकरार, भारतीय कलेक्शन 465 करोड़ के पार; जानें पूरी कमाई
Kantara Chapter 1: सिनेमा की दुनिया में अपनी अनोखी कहानी, दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन से दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाली फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म ने न केवल भारतीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है, बल्कि वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी नया इतिहास रच दिया है।
कांतारा चैप्टर 1′ की सबसे खास बात यह रही कि इसने केवल शुरुआती दिनों में ही नहीं, बल्कि लगातार कई हफ्तों तक अपनी कमाई में निरंतर वृद्धि दर्ज की, जो फिल्म के मजबूत कंटेंट और दर्शकों के बढ़ते क्रेज को दर्शाता है। ऋषभ शेट्टी, रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम के शानदार अभिनय ने मिलकर इस फिल्म को एक कल्ट क्लासिक बना दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पहले सप्ताह में कुल 337.4 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस कमाई में हिंदी वर्जन का योगदान सबसे अधिक रहा, जिसने 108.75 करोड़ बटोरे, जबकि कन्नड़ वर्जन ने भी लगभग बराबरी पर रहते हुए 106.95 करोड़ का कलेक्शन किया। तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें- दुप्पटे से छिपाया पेट, सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी को कंफर्म बता रहे यूजर्स
फिल्म के दूसरे सप्ताह की शुरुआत बेहद मजबूत रही। दूसरे शुक्रवार यानी नौवें दिन फिल्म ने 22.25 करोड़ की कमाई की। दसवें दिन यह कलेक्शन बढ़कर 39 करोड़ तक पहुंच गया, जिसका श्रेय मुख्य रूप से हिंदी और कन्नड़ क्षेत्रों से मिल रहे भारी समर्थन को जाता है। ग्यारहवें दिन भी फिल्म ने अपनी रफ्तार बरकरार रखी और 39.75 करोड़ का कलेक्शन किया।
हालांकि, बारहवें दिन कलेक्शन में सामान्य गिरावट दर्ज हुई, और कमाई 13.35 करोड़ रही, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 66.42 प्रतिशत की गिरावट थी। इसके बावजूद, फिल्म ने तेरहवें दिन 13.50 करोड़ कमाकर वापसी की, जो यह दर्शाता है कि दर्शकों का उत्साह अभी भी बरकरार है। इसी के साथ, फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन अब तक 465.25 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है, जो एक अभूतपूर्व उपलब्धि है।
देश के साथ-साथ विदेशों में भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ का जलवा कायम रहा है। फिल्म ने अब तक दुनियाभर में कुल 656 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है। ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म अब भारतीय सिनेमा की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिससे कन्नड़ सिनेमा को विश्व मंच पर एक नई पहचान मिली है।