सोनाक्षी सिन्हा के चेहरे पर दिखा 'प्रेग्नेंसी ग्लो', जहीर इकबाल के साथ वायरल वीडियो पर लगे कयास
Sonakshi Sinha Pregnancy: बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में दोनों एक पार्टी में शामिल हुए, जहां सोनाक्षी के एक खास एक्शन ने सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को फिर से हवा दे दी है। एक्ट्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बार-बार दुपट्टे से अपना पेट छुपाती नजर आ रही हैं।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल मंगलवार को डिज़ाइनर विक्रम फडनीस की पार्टी में ट्रेडिशनल लुक में पहुंचे थे। जहीर जहां ब्लैक कुर्ता-पायजामा में थे, वहीं सोनाक्षी रेड अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। लेकिन फैंस का ध्यान उनके आउटफिट से ज्यादा उनके दुपट्टे पर गया। वीडियो में सोनाक्षी अपने दुपट्टे से पेट वाले हिस्से को ढकती हुई दिखाई दे रही हैं, और जब भी दुपट्टा थोड़ा साइड होता है, वह तुरंत उसे ठीक करके पेट को कवर कर लेती हैं।
दुपट्टे से पेट छुपाने के साथ-साथ, फैंस ने सोनाक्षी के चेहरे पर एक अलग ही चमक (ग्लो) नोटिस किया है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे ‘प्रेग्नेंसी ग्लो’ बता रहे हैं। वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें फैंस सीधे सवाल कर रहे हैं, “क्या प्रेग्नेंट हो क्या?” एक यूजर ने लिखा, “मुझे लगता है ये भी प्रेग्नेंट हैं।” वहीं दूसरे ने लिखा, “प्रेग्नेंसी ग्लो। ये तो पक्का प्रेग्नेंट हैं।”
ये भी पढ़ें- ‘अगली बार कपड़े पहनकर मुझसे बात करना’ बिग बॉस 19 में मालती चाहर ने नेहल चुडासमा पर किया भद्दा कमेंट
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल 23 जून 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी को एक साल से अधिक समय हो चुका है। शादी के बाद दोनों अक्सर वेकेशन पर जाते रहे हैं और अपनी खुशहाल जिंदगी की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं। हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी के रूमर्स उड़े हों, लेकिन इस वायरल वीडियो ने फैंस के बीच इन कयासों को और भी ज्यादा मजबूत कर दिया है।
प्रेग्नेंसी की इन अटकलों पर सोनाक्षी और जहीर दोनों ने फिलहाल चुप्पी साध रखी है। इस कपल ने अपनी शादी भी बेहद सिंपल तरीके से की थी, जिसकी घोषणा भी आखिरी मौके पर की गई थी। ऐसे में फैंस को अब उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है, ताकि इन अफवाहों पर विराम लग सके।