प्रतीकात्मक तस्वीर, फोटो- सोशल मीडिया
IMD Weather Alert: पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों में आने वाले दिनों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर इन दिनों सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से सड़कें टूट गई हैं और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं।
उत्तराखंड: 16 अगस्त को अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा, चंबा, शिमला, ऊना, मंडी और रामपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है।
जम्मू-कश्मीर: यहां भी अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है।
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): भारी बारिश के कारण उज्जैन शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखने को मिला। pic.twitter.com/mNilve3EMi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 15, 2025
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि यह दौर 17 अगस्त 2025 तक जारी रह सकता है। लगातार बारिश से सड़कों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है।
उत्तर प्रदेश में 16 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 17-18 अगस्त को पूरे प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि इस अवधि में प्रदेश में व्यापक स्तर पर भारी बारिश की संभावना नहीं है। 19 और 20 अगस्त को पश्चिमी यूपी में बारिश थोड़ी तेज हो सकती है। दोनों प्रदेश में नदियों ने कुछ राहत दी है लेकिन बारिश एक बार फिर लोगों के लिए आपत बन सकती है।
बिहार में भी 16 से 20 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। सुपौल, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, नालंदा और मुंगेर जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान पर मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अगले चार दिनों तक कई जिलों में यहां जोरदार बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो भारी बारिश वाले जिले बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही हैं जबकि अति भारी बारिश वाले जिले उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा। इन जिलों में बारिश से सामान्य जीवन पर असर पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर कांग्रेस का जबरदस्त तंज, कहा- 75 के बाद भी पीएम बनने की चाह ने करा डाली RSS की तारीफ
कुल मिलाकर, देश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून अभी और परेशान करने वाला है। पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन और मैदानी इलाकों में जलभराव की स्थिति लोगों के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए लोगों को यात्रा और अन्य गतिविधियों में सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।