संजू सैमसन (फोटो-सोशल मीडिया)
Sanju Samson Asks RR To Release Him: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी संजू सैमसन अब पूरी तरह से राजस्थान रॉयल्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं। संजू सैमसन ने आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स के मैनेजमेंट से उन्हें रिलीज करने का कहा है। उन्होंने मैनेजमेंट से कहा कि उन्हें ट्रेड करें या फिर रिलीज कर दें।
क्रिकबज के रिपोर्ट के मुताबिक संजू सैमसन और राजस्थान रॉयल्स की टीम मैनेजमेंट के बीच काफी मतभेद (झगड़े/असहमति) हो गए हैं। स्थिति इतनी बिगड़ गई है कि टीम के कप्तान सैमसन ने खुद को या तो किसी दूसरी टीम में ट्रांसफर करने या नीलामी में डालने की मांग कर दी है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि संजू सैमसन के परिवार के लोग भी कह रहे हैं कि वो अब इस टीम के साथ नहीं खेलना चाहते। उनके करीबी कुछ खिलाड़ी (जो आईपीएल या इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं) भी कहते हैं कि सैमसन और टीम के बीच रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।
संजू सैमसन को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ में रिटेन किया था। इस सीजन में संजू सैमसन ने 9 मुकाबले में एक अर्धशतक के बदौलत 285 रन बनाए। वह आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी है।
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के लिए 149 मुकाबले खेले हैं। वहीं इस दौरान वो टीम के लिए सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। संजू सैमसन ने 149 मुकाबले में 4027 रन बनाए हैं। सैमसन को आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था। पिछले चार सालों में उन्होंने कुल 67 मैचों में कप्तानी की। जिसमें से 33 में जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम अभी संजू सैमसन या किसी और खिलाड़ी को दूसरी टीम में भेजने (ट्रेड करने) का कोई इरादा नहीं रखती। एक सूत्र ने बताया कि राजस्थान रॉयल्स ने फिलहाल तय किया है कि वो ना तो सैमसन और ना ही किसी और खिलाड़ी को ट्रेड करेगा। सैमसन टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं और टीम के बिना किसी विवाद वाले (स्पष्ट तौर पर तय) कप्तान हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत को चोटिल करने के बाद क्रिस वोक्स ने मांगी माफी, विकेटकीपर ने भी भेजा वॉयस नोट
सैमसन को पहली बार 2012 में केकेआर ने साइन किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद वे आरआर में शामिल हुए और पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया। आरआर के दो सीजन के निलंबन के बाद दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने से पहले वे चार सीजन तक टीम के साथ रहे। आईपीएल 2018 की नीलामी में आरआर ने उन्हें उनके 18 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर फिर से चुना और तीन साल बाद उन्हें अपना कप्तान बनाया गया। उन्होंने कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक लगाकर इतिहास रचा था।