नई दिल्ली: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case) की मंगलवार को जयपुर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोगामेड़ी के हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा (Rohit Godara) ने ली है। उसने कहा है कि हमने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाई है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ”राम-राम सभी भाईयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार भाईयों आज यह जो सुखदेख गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। ये हत्या हमने करवाई है। भाईयों में आपको बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहय़ोग करता था। रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें। उनसे भी जल्द मुलाकात होगी”
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या करनेवाला गैंगस्टर रोहित गोदारा बीकानेर का रहने वाला है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो फिलहाल कनाडा में है। उसके खिलाफ गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या समेत विभिन्न मामलों के 32 केस दर्ज है। पुलिस की मानें तो, रोहित गोदारा राजस्थान में कारोबारियों से 5 करोड़ से 17 करोड़ रुपये तक रंगदारी ले चुका है।
इससे पहले, रोहित गोदारा का नाम पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के हत्या में भी आया था। बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गेरोहित गोदारा पिछले साल जून में पवन कुमार के नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनाकर दुबई भाग गया था। उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जयपुर के पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा, “तीन लोग गोगामेड़ी के आवास पर गए और उन्होंने उनके सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे गोगामेड़ी से मिलना चाहते हैं। सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर ले गए जहां उन्होंने गोगामेड़ी से दस मिनट तक बातचीत की। इसके बाद उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं।”