दिशा पाटनी, वो रोहित गोदारा का फेसबुक पोस्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर गोलीबारी कर दहशत फैलाने वाले दोनों शूटरों को योगी आदित्यनाथ की पुलिस ने जहन्नुम पहुंचा दिया। जिसके बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा का एक फेसबुक पोस्ट सामने आया है जिसमें उसने बदला लेने की कसम खाई है।
आतंक का पर्याय बन चुके रोहित गोदारा ने पोस्ट में लिखा कि कोई कितना भी ताकतवर क्यों न हो, अब माफी नहीं मिलेगी, चाहे इसमें समय ही क्यों न लगे। पोस्ट के जरिए उसने कहा कि “सभी भाइयों को राम राम, मैं रोहित गोदारा हूं। भाइयों, आज जो एनकाउंटर हुआ है, वह हमारे लिए बहुत बड़ी जान का नुकसान है।
पोस्ट में रोहित गोदारा ने यह भी लिखा कि “बता दें! ये न्यूज चैनल जो खबर चला रहे हैं! ये लोग मारे नहीं गए हैं! ये लोग मारे नहीं गए हैं! इन भाइयों ने धर्म के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है! कुछ तो शर्म करो! तुम एक मुंह से सनातन-सनातन चिल्लाते हो! और जो सनातन के लिए लड़ते हैं, उन्हें मार दिया जाता है! यही न्याय है!”
गोदारा ने आगे लिखा, “सनातन धर्म के नाम पर घूम रहे ये सब बस अपनी रोटी सेंक रहे हैं! ये एनकाउंटर नहीं, सनातन धर्म की हार है! इसी भारत में धर्म के लिए लड़ने वालों को मारा जाता है! अगर आप इतने सच्चे हैं, तो इस मुद्दे को उठाइए! हमारे शहीद भाइयों को न्याय दिलाइए!”
अपने फेसबुक पोस्ट में उसने लिखा, “मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं! ये सनातन धर्म की आड़ में चल रहा धंधा है! सभी देशवासियों को इससे सावधान रहना चाहिए! और अगर हम धर्म के लिए लड़ सकते हैं, तो अपने शहीद भाइयों के लिए भी! हम वो सब कर सकते हैं जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते! और इसमें जो भी शामिल है, चाहे वो कितना भी अमीर या ताकतवर क्यों न हो, उसे सज़ा मिलने में वक़्त लग सकता है! कोई माफ़ी नहीं!”
यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई का रास्ता साफ, इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत…जल्द आएंगे जेल से बाहर
आपको बता दें कि अभिनेत्री दिशा पटानी के बरेली स्थित घर पर हुई गोलीबारी के आरोपियों को बुधवार की देर शाम यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गाजियाबाद में एक मुठभेड़ में मार गिराया। बागपत निवासी दो आरोपी अभी भी फरार हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि बदमाशों ने अपराध क्यों किया, लेकिन माना जा रहा है कि यह हाल ही में दिशा की बहन खुशबू और एक धार्मिक नेता के बीच सोशल मीडिया पर हुए विवाद के कारण हुआ है।