रोहित गोदारा, (सोर्स-सोशल मीडिया)
Rohit Godara Gang Attack on Teji Kahlo: कनाडा में भारतीय मूल के गैंगस्टरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां एक बार फिर फायरिंग की बड़ी घटना सामने आई है। इस बार कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने दावा किया है कि उन्होंने जाने-माने पंजाबी आर्टिस्ट तेजी कहलों पर गोलीबारी करवाई है, और उन्हें निशाना बनाने में सफलता मिली है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित गोदारा गैंग ने दावा किया है कि गोलीबारी की इस घटना में तेजी कहलों के पेट में गोलियां लगी हैं। इस घटना ने कनाडा में एक बार फिर सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर चिंताएँ बढ़ा दी हैं, क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत उसके सहयोगी गिरोह वहां लगातार ताबड़तोड़ फायरिंग करवा रहे हैं और उनकी सक्रियता निरंतर बनी हुई है।
रोहित गोदारा गैंग ने अपने दावे में तेजी कहलों पर हमला करने का कारण भी स्पष्ट किया है। गैंग के अनुसार, तेजी कहलों उनके दुश्मनों को कई तरह से मदद पहुंचा रहे थे। गैंग का आरोप है कि कहलों उनके विरोधी गुटों को फाइनेंस (पैसा), वेपन (हथियार) और स्पॉट (लोकेशन की सूचना) करने जैसे कामों में शामिल थे।
गैंग ने कहा है कि तेजी कहलों उनके भाईयों की मुखबिरी करता था और उन पर अटैक करने की प्लानिंग करता था। गैंगस्टरों ने साफ शब्दों में कहा है कि यही सब गतिविधियां करने के कारण तेजी कहलों को निशाना बनाया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले पोस्ट में रोहित गोदारा गैंग के जिन सदस्यों का नाम लिया गया है, उनमें महेन्दर सरण दिलाना, राहुल रिनाउ, और विक्की फलवान शामिल हैं।
इस घटना के बाद रोहित गोदारा गैंग ने एक बेहद गंभीर और खुली चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी उन सभी लोगों के लिए है जो कथित “गद्दार” (तेजी कहलों) की मदद करने की कोशिश करेंगे। गैंग ने साफ कहा है कि अगर कोई भी तेजी कहलों के चक्कर में आकर उनके भाईयों की तरफ देखता है या उसे किसी भी तरह की फाइनेंशियल स्पॉटिंग करता है, तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जाएगा। यह धमकी न केवल आर्टिस्टों के लिए है, बल्कि विशेष रूप से बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यापारी और अन्य सभी वर्गों के लिए है। गैंग ने स्पष्ट किया है कि जो कोई भी इस तरह की मदद करेगा, वह सीधे तौर पर उनका दुश्मन माना जाएगा।
कनाडा में इस तरह की वारदातें भारतीय गैंगस्टरों के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की पुष्टि करती हैं। रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लगातार भारत से बाहर बैठकर भी अपने आपराधिक मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं। हाल के दिनों में इस गैंग से जुड़े कई हाई-प्रोफाइल मामले सामने आ चुके हैं, जो इसकी दहशत पैदा करने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़ें: जापान को मिली पहली महिला प्रधानमंत्री, साने ताकाइची को PM मोदी ने दी बधाई; सामने हैं कई चुनौतियां
इस ताजा घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कनाडा में भारतीय गैंगस्टरों का खतरा लगातार मंडरा रहा है, और अब उन्होंने केवल विरोधी गैंग के सदस्यों को ही नहीं, बल्कि उनके सहयोगियों और फाइनेंसरों को भी सीधे तौर पर निशाना बनाना शुरू कर दिया है। यह स्थिति भारत और कनाडा दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बनी हुई है।